उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह के प्रियंका गांधी को ‘बूढ़ी’ कहने के बाद से ही यूपी में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. इसी बीच दिनेश प्रताप सिंह ने पूरे गांधी परिवार को वायनाड से लोकसभा उपचुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर एक बार फिर हमला बोला और पूरे गांधी परिवार को ‘पलायनवादी’ करार दिया. साथ में खुली चुनौती भी दी है.
राजनीति से संन्यास लेने की चुनौती
दिनेश सिंह ने एक खुले पत्र के माध्यम से गांधी परिवार को चुनौती देते हुए कहा कि ‘मैं इन सब गांधियों को रायबरेली आमंत्रित करता हूं, जब मन करे पंजा निशान लेकर, कॉग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अकेले दिनेश प्रताप सिंह से चुनाव लड़ लें, तीन लाख वोट अगर पा जायेगें तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा.’
प्रियंका गांधी को बूढ़ी कहने पर बवाल
इसके पहले सिंह ने बुधवार को एक टिप्पणी में प्रियंका गांधी को “बूढ़ी” कहा था. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने तब राज्य की राजधानी के वीआईपी गौतम पल्ली इलाके में मंत्री के आधिकारिक आवास पर नेमप्लेट को काला कर दिया था और मुख्य द्वार पर पेंट से “चोर” लिख दिया था. नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मंत्री के आधिकारिक आवास के बाहर आंदोलन शुरू कर दिया था, जिससे प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को तैनात करना पड़ा. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी वाद्रा के खिलाफ सिंह की टिप्पणी की निंदा करते हुए तख्तियां और पोस्टर लेकर उनके आवास के चारों ओर घूमकर ‘दिनेश प्रताप मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाए.