यूपी के मेरठ में मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। यहां एक कार के हिंडन नदी में गिरने से उसमें सवार एक हेड कांस्टेबल समेत 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक कांस्टेबल सहित तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि कार पुल के पिलर से टकराने के बाद नीचे नदी के जा गिरी और पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
यह घटना मंगलवार तड़के करीब 4 बजे बालैनी मार्ग पर बालैनी पुल पर हुई। हादसे में बागपत जिले के सिंघावली अहीर थाना में तैनात हेड कांस्टेबल एवं बुलंदशहर के गंगाहरि निवासी 35 वर्षीय राहुल कुमार और बागपत निवासी 32 वर्षीय अजरुद्दीन की मौत हो गई। दुर्घटना में कांस्टेबल कौशल शर्मा और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस कार्रवाई में शामिल होने के बाद लौट रहे थे सभी
पुलिस ने बताया कि मंगलवार तड़के करीब 4 बजे घायल गुड्डू के होश में आने के बाद पुलिस और परिजनों को घटना की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे कार हिंडन नदी के एक किनारे क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली। ये सभी एक मामले में पुलिस कार्रवाई में शामिल होने के बाद लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार और अंधेरे में पुल के बीच बने जटिल रास्ता है। इस जगह पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं लेकिन अब तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं।
RB News World Latest News