उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए दंगे में पुलिस पर फायरिंग करने वाले शातिर बदमाश सलीम को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. सलीम ने ही सीओ अनुज चौधरी को गोली मारी थी. वारदात के बाद ही यह बदमाश संभल से फरार हो गया था और दिल्ली के सीलमपुर में छिपकर रह रहा था. इधर, पुलिस ने इस बदमाश की पहचान करने के बाद घेराबंदी तेज की तो इसने दो दिन पहले संभल की कोर्ट में सरेंडर का प्रयास किया. हालांकि पहले से अलर्ट पुलिस ने इसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक यह बदमाश संभल के सदर कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है और इसकी तलाश काफी समय से चल रही थी. संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के मुताबिक इस बदमाश के पास से एक 12 बोर का तमंचा और 5 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. इसके पास से पुलिस ने एक कारतूस का खोखा भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक सलीम ने ही दंगे के दौरान पुलिस के पास से 12 बोर के 5 कारतूस लूट लिए थे. इस बदमाश के खिलाफ पहले ही हत्या का प्रयास, लूट, पत्थरबाजी, दंगा भड़काना और गोकशी के मामले सदर कोतवाली थाने में दर्ज हैं.
अब तक 52 दंगाई अरेस्ट
इस बदमाश की गिरफ्तारी के साथ ही संभल दंगे में अब तक कुल 52 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. एसपी केके बिश्नोई के मुताबिक सलीम के साथ ही इस दंगे में शामिल एक अन्य बदमाश शहबाज उर्फ टिल्लन को भी अरेस्ट किया गया है. पुलिस ने इन दोनों ही बदमाशों से प्राथमिक पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया, जहां से इन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.बता दें कि संभल की जिला कोर्ट ने जामा मस्जिद में सर्वे के लिए कोर्ट कमीशन नियुक्त किया था. इसी के साथ कोर्ट ने सर्वे के दौरान कमीशन की सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिए थे.
2750 लोगों पर दर्ज हैं 7 मुकदमे
इसी क्रम में जैसे ही कोर्ट कमीशन ने जामा मस्जिद में सर्वे शुरू किया, दंगाइयों ने मस्जिद के बाहर हंगामा शुरू कर दिया. देखते ही देखते यह हंगामा दंगे में तब्दील हो गया और इस घटना में पांच लोग मारे भी गए. इसी दंगे में सीओ अनुज चौधरी को गोली लगी थी, जबकि पत्थर लगने से एसडीएम समेत कई अन्य अधिकारी घायल हो गए थे. इस मामले में संभल पुलिस ने 2750 अज्ञात दंगाइयों के खिलाफ कुल 7 मुकदमे दर्ज किए थे. इनमें 6 लोगों को नामजद किया गया था. अब पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर बाकी दंगाइयों की पहचान करने में जुटी है.