प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को यूपी के ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में ‘सेमीकॉन इंडिया-2024’ सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. पीएम एक सभा को भी संबोधित करेंगे. सुबह करीब 10 बजे सेमीकॉन इंडिया-2024 का उद्घाटन होगा. पीएम के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता के इंतजाम किए गए हैं. ट्रैफिक पुलिस ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कई रूट डायवर्ट किए गए हैं
नोएडा ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, एक्सपो मार्ट के आसपास रूट डायवर्जन रहेगा. यह डायवर्जन सुबह से रात 11 बजे तक रहेगा. चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी बॉर्डर, यमुना एक्सप्रेसवे, डीएनडी बॉर्डर, जेवर टोल, होंडा सीएल चौक, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे और सूरजपुर घंटा चौक पर रूट डायरवर्ट रहेगा. ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं. आइए डिटेल में जानते हैं कि कहां और किस रूट पर रहेगा डायवर्जन.
- चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर 14-ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
- डीएनडी से एक्सप्रेसवे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को रजनीगंधा चौक सेक्टर-16 की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
- कालिंदी बॉर्डर से एक्सप्रेसवे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर-37 की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
- सेक्टर-37 से एक्सप्रेसवे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-44 गोलचक्कर से डबल सर्विस रोड पर डायवर्ट किया जाएगा.
- आगरा से नोएडा की ओर से आने वाले वाहन जेवर टोल से आगे जेवर कस्बा की ओर उतरकर साबौता अंडरपास से खुर्जा बाईपास से जहांगीरपुर होकर जा सकेंगे.
- परीचौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को परीचौक से सूजपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
- सूरजपुर से परीचौक की ओर जाने वाले वाहनों को एलजी गोलचक्कर से 130 मीटर रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
- पी-3 गोलचक्कर से परीचौक होकर सूरजपुर/ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर जाने वाले वाहनों को पी-3 गोलचक्कर से स्वर्ण नगरी गोलचक्कर की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
- आगरा से नोएडा की ओर से आने वाले वाहन हिंडन कट से सेक्टर-151 की ओर डबल सर्विस रोड होकर जा सकेंगे.
- ग्रेटर नोएडा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को चरखा गोलचक्कर से सेक्टर-94 की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
- जीआईपी की ओर से फिल्मसिटी फ्लाई ओवर होकर डीएनडी की ओर जाने वाले वाहनों को फिल्मसिटी फ्लाई ओवर के नीचे यू-टर्न से डायवर्ट किया जाएगा.
- रजनीगंधा की ओर से डीएनडी फ्लाई ओवर होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को रजनीगंधा चौक से डायवर्ट किया जाएगा.
- गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 की ओर से सेक्टर-14-ए फ्लाई ओवर होकर दिल्ली की ओर जाने वाला ट्रैफिक गोल चक्कर चौक से डायवर्ट किया जाएगा. डायवर्जन के दौरान इमरजेंसी वाहनों को पास कराया जाएगा.
सेमीकॉन इंडिया-2024 का आयोजन 11 से 13 सितंबर तक हो रहा है. इसकी थीम ‘शेपिंग द सेमीकंडक्टर फ्यूचर’ है. इस सम्मेलन में भारत की सेमीकंडक्टर रणनीति का प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें देश को सेमीकंडक्टर के लिए एक वैश्विक केंद्र बनाने की परिकल्पना की गई है. इसमेंवैश्विक सेमीकंडक्टर दिग्गजों के शीर्ष नेतृत्व की भागीदारी भी देखने को मिलेगी.
RB News World Latest News