Breaking News

पीएम मोदी आज ‘मन की बात’ के 120वें एपिसोड के जरिए लोगों से रूबरू हुए, गर्मी की छुट्टियों का करें सदुपयोग, गर्मी में करें जल संरक्षण, जानिए पीएम ने क्या कहा-

PM NARENDRA MODI Mann Ki Baat: पीएम मोदी आज ‘मन की बात’ के 120वें एपिसोड के जरिए लोगों से रूबरू हुए। इस मौके पर उन्होंने कई विषयों पर भी विस्तार से बात की। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, “आज चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। आज से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है। आज से भारतीय नववर्ष का भी आरंभ हो रहा है। इस बार विक्रम संवत 2082 शुरू हो रहा है। मेरे सामने ढेर सारी चिट्ठियां रखी हुई हैं। इनमें बड़े रोचक तरीके से लोगों ने अपने मन की बातें लिखकर भेजी हैं। हमारे देश के अलग-अलग राज्यों में आज और अगले कुछ दिनों में नववर्ष शुरू हो रहे हैं और ये सभी संदेश नववर्ष के बधाईयों के हैं। 13 से 15 अप्रैल के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में त्योहारों की जबरदस्त धूम दिखेगी। यानी ये पूरा महीना त्योहारों का है। मैं देश के लोगों को इन त्योहारों की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।”

गर्मी की छुट्टियों का करें सदुपयोग

उन्होंने कहा, “जब परीक्षा आती है, तो मैं परीक्षा पर चर्चा करता हूं। अब परीक्षा शुरू हो गई है, अब गर्मी की छुट्टियों का समय आने वाला है। बच्चों को इसका बहुत इंतजार रहता है। गर्मियों के दिन बड़े होते हैं। इसमें बच्चों के पास करने को बहुत कुछ होता है। ये समय किसी नई हॉबी को तराशने का है। आज ऐसे प्लेटफॉर्मों की कमी नहीं है, जहां वह बहुत कुछ सीख सकते हैं। इन छुट्टियों में सेवा कार्यों से भी जुड़ने का अवसर है। मेरा विशेष आग्रह है कि अगर अगर कोई संस्था ऐसी एक्टिविटी करा रहे हैं तो #MyHoliday के साथ शेयर करें। इससे बच्चों और उनके माता-पिता को भी जानकारी मिलेगी। आज मैं आपसे माई भारत के खास कैलेंडर के बारे में चर्चा करूंगा, जिसे समर वेकेशन के लिए तैयार किया गया है। इसके स्टडी टूर में आप जान सकते हैं कि हमारे जन औषधि केंद्र कैसे काम करते हैं। आप सीमावर्ती गांवों में अनूठा अनुभव ले सकते हैं। अंबेडकर जयंती पर पदयात्रा में भागीदारी कर आप संविधान के मूल्यों के बारे में जानकारी भी फैला सकते हैं। आप अपने अनुभवों को HolidayMemories के साथ साझा करें।”

गर्मी में करें जल संरक्षण

पीएम मोदी ने कहा, “गर्मी के मौसम में पानी बचाने का अभियान भी शुरू हो जाता है। विभिन्न जगहों पर वाटर हॉर्वेस्टिंग का काम शुरू हो गया है। इसके लिए अलग-अलग संस्थाएं काम करती हैं। इस बार भी कैच द रेन अभियान के लिए कमर कस ली गई है। ये अभियान सरकार का नहीं बल्कि जनता का अभियान है। प्रयास यही है कि जो प्राकृतिक संसाधन हमें मिले हैं, उन्हें अगली पीढ़ी तक हमें पहुंचाना है। इस अभियान के तहत पिछले कुछ सालों में देश के कई हिस्सों में जल संरक्षण के कई दिलचस्प काम हुए हैं। मैं आपको एक दिलचस्प आंकड़ा देता हूं। पिछले 7-8 साल में नए बने tank, pond और अन्य water recharge structure से 11 billion cubic meter उससे भी ज्यादा पानी का संरक्षण हुआ है। आप भी सामुदायिक स्तर पर ऐसे प्रयासों से जुड़ सकते हैं। आप अभी से योजना जरूर बनाइये। हो सके तो अपने घर के आगे मटके में ठंडा जल जरूर रखें। ये पुण्य कार्य करके आपको अच्छा लगेगा।”

पैरा गेम्स के खिलाड़ियों ने किया हैरान

उन्होंने कहा, “कुछ दिन पहले संपन्न हुए खेलो इंडिया पैरा गेम्स में खिलाड़ियों ने अपनी लगन और प्रतिभा से सबको हैरान कर दिया। इस बार पहले से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मैं ऐसे खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रयासों के लिए बधाई देता हूं। इन खेलों के दौरन दिव्यांग खिलाड़ियों ने 18 राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाए, जिसमें 12 तो महिलाओं के नाम रहे। मैं हमारे दिव्यांग साथियों से कहना चाहता हूं कि आपके प्रयास हमारे लिए प्रेरणा हैं। हमारे स्वदेशी खेल अब काफी मशहूर हो रहे हैं। मशहूर Rapper Hanumankind को तो आप सभी जानते ही होंगे। आजकल उनका नया Song “Run It Up” काफी Famous हो रहा है। इसमें कलारिपयडू, गतका और थांग-ता जैसी हमारी पारंपरिक Martial Arts को शामिल किया गया है। दिल्ली में एक भव्य आयोजन ने लोगों को बहुत प्रेरणा दी है, जोश से भर दिया है। यहां एक Innovative Idea के रूप में पहली बार Fit India Carnival का आयोजन किया गया। इसमें अलग-अलग क्षेत्रों के करीब 25 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। इन सभी का एक ही लक्ष्य था -Fit रहना और Fitness को लेकर जागरूकता फैलाना।”

टेक्सटाइल वेस्ट बनी नई चुनौती

पीएम मोदी ने आगे कहा, “आज टेक्सटाइल वेस्ट एक नई चुनौती के रूप में उभर कर सामने आया है। आज कल पुराने कपड़ों को हटाकर नए कपड़े लेने का चलन हो गया है। जब हम पुराने कपड़े को छोड़ देते हैं तो यही टेक्सटाइल वेस्ट होता है। सिर्फ एक प्रतिशत टेक्सटाइल वेस्ट को रिसाइकिल किया जाता है। भारत दुनिया का तीसरा ऐसा देश है, जहां सबसे ज्यादा textile waste निकलता है। यानि चुनौती हमारे सामने भी बहुत बड़ी है। लेकिन मुझे खुशी है कि हमारे देश में इस चुनौती से निपटने के लिए कई सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं। कई भारतीय start-ups ने textile recovery facilities पर काम शुरू किया है। कई ऐसी टीमें हैं, जो कचरा बीनने वाले हमारे भाई-बहनों के सशक्तिकरण के लिए भी काम कर रही हैं। ये पुराने कपड़ों और जूते-चप्पलों को रिसाइकिल करके जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं।”

योग दिवस में 100 दिन से कम का समय

उन्होंने कहा, “योग दिवस में अब 100 दिन से भी कम का समय रह गया है। अगर आपने अब तक अपने जीवन में योग को शामिल नहीं किया है तो अब शामिल कर लीजिए, अभी देर नहीं हुआ है। अब इस योग दिवस ने एक विराट रूप ले लिया है। यह मानवता को भारत की ओर से ऐसा उपहार है, जो भविष्य की पीढ़ी के काम आने वाला है। साल 2025 के योग दिवस के लिए थीम रखी गई है- ‘योगा- फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’। यानि हम योग के जरिए पूरे विश्व को स्वस्थ बनाने का प्रयास करेंगे। आज बड़ी संख्या में युवा योग और आयुर्वेद को अपना रहे हैं। आज चिली में आयुर्वेद तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।”

यहां देखें पीएम मोदी का संबोधन-

 

About admin

admin

Check Also

उत्तराखंड में CM धामी ने कई जगहों के नाम बदल दिए, जिन जगहों के नाम बदले हैं, उसकी पूरी लिस्ट देखे

देहरादून: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *