भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना हिसाब बराबर किया. फाइनल मैच में चेज करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बैटिंग की. भारतीय टीम की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के कई नेताओं ने बधाई दी. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम. ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई.”
