Breaking News

पीएम मोदी ने बिहार NDA नेताओं को फोन कर जीत की बधाई दी, सभी सीटों के नतीजे आए, बीजेपी 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी, जनता ने जातिवाद को दरकिनार कर वोट किया: विनोद तावड़े, हम जनता को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे: खरगे

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA ने इस बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, जबकि महागठबंधन को करारी शिकस्त मिली है. इसी बीच 5 ऐसी विधानसभा सीटें भी रही हैं, जहां हार-जीत का अंतर बेहद कम रहा है. इसमें सबसे पहला नाम संदेश विधानसभा सीट का है, जहां जेडीयू के राधा चरण साह ने सिर्फ 27 वोटों के बेहद मामूली अंतर से जीत दर्ज की है. उन्हें 80,598 वोट मिले, जबकि उनके विरोधी आरजेडी के दीपू सिंह को 80,571 वोट मिले. अगिआंव विधानसभा में बीजेपी के महेश पासवान ने सिर्फ 95 मतों से जीत हासिल की है. महेश पासवान को 69,412 वोट मिले, जबकि उनके विरोधी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (मुक्ति) के उम्मीदवार शिव प्रकाश रंजन 69,317 वोटों के साथ बेहद नजदीक रहे हैं.

फारबिसगंज में काफी क्लोज फाइट
इसके अलावा तीसरा जबरदस्त मुकाबला फारबिसगंज विधानसभा सीट पर देखने को मिला, जहां कांग्रेस के उम्मीदवार मनोज विश्वास ने 221 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. मनोज विश्वास को कुल 1,20,114 वोट मिले, जबकि बीजेपी के प्रत्याशी विद्या सागर केशरी 1,19,893 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं. चौथा दिलचस्प मुकाबला बोधगया सीट पर रहा. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के उम्मीदवार कुमार सर्वजीत ने बोधगया से 881 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 1,00,236 वोट मिले, जबकि एलजेपी (रामविलास) के प्रत्याशी श्यामदेव पासवान को 99,355 वोट मिले.

बख्तियारपुर में दिखा कड़ा मुकाबला
पांचवीं विधानसभा सीट बख्तियारपुर पर भी कड़ा मुकाबला देखने को मिला. जहां लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अरुण कुमार (शत्रुघ्न साव के पुत्र) ने 981 वोटों के अंतर से बाजी मारी. उन्हें 88,520 वोट मिले, जबकि आरजेडी के अनिरुद्ध कुमार को 87,539 वोट मिले. इन पांचों सीटों पर बेहद नजदीकी मुकाबला देखने को मिला है.

बिहार चुनाव मेंं इस बार बीजेपी 89 सीट जीतने में कामयाब रही है. वहीं, नीतीश कुमार की जदयू को 85 सीटें मिलीं. राजद महज 25 सीटें ही जीत पाई है ये इसलिए भी हैरान कर देने वाला है क्योंकि राजद नेता तेजस्वी यादव को महागठबंधन की तरफ से सीएम फेस घोषित किया गया था.

 बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बंपर जीत हासिल हुई है। एनडीए की झोली में 202 सीटें देकर प्रदेश की जनता ने एक बार फिर एनडीए सरकार का जनादेश दिया है। वहीं इस चुनाव में महागठबंधन की कमर टूट गई है। उसके खाते में केवल 35 सीटें हैं। वहीं अन्य को 6 सीटें मिली हैं जिसमें 5 सीटें एआईएमआईएम को मिली हैं। इस बड़ी जीत के बाद अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए को बंपर जीत दिलाकर बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया है। बीजेपी मुख्यालय में आयोजित जश्न समारोह में उन्होंने ये बात कही।  मतदान के बाद के लगभग सभी सर्वेक्षणों ने NDA की जीत का अनुमान जताया था। लेकिन जो परिणाम आए वो एग्जिट पोल के अनुमानों से काफी ज्यादा हैं।

सभी सीटों के नतीजे आए, बीजेपी 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी

बिहार विधानसभा चुनाव में सभी सीटों के नतीजे चुनाव आयोग ने घोषित कर दिया है। एनडीए को कुल 202 सीटें मिली हैं।  बीजेपी 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं जनता दल यूनाइटेड 85 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है। चिराग पासवान की लोकजनशक्ति (R) को 19 सीटें हासिल हुई हैं। जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को 5 और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 4 सीटें मिली हैं। वहीं महागठबंधन को कुल 35 सीटें मिली हैं। राष्ट्रीय जनता दल 25 सीटों पर सिमट गई है जबकि कांग्रेस को केवल 6 सीटें हासिल हुई हैं। सीपीआई (ML) लिबरेशन को 2, इंक्लूसिव पार्टी को एक और सीपीएम को एक सीट पर जीत मिली है। वहीं एआईएमआईएम को पांच सीटों पर सफलता मिली है जबकि बीएसपी एक सीट जीतने में कामयाब रही।

जनता ने जातिवाद को दरकिनार कर वोट किया: विनोद तावड़े

बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा, ‘बिहार की जनता ने इस बार जातिवाद को दरकिनार कर प्रधानमंत्री मोदी को ध्यान में रखकर वोट दिया है। बिहार चुनाव के नतीजों ने एक बात साफ़ कर दी है: राहुल गांधी का वोट चोरी का मुद्दा अब पूरी तरह से खत्म हो गया है। लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव, जो जातिवाद के नाम पर लोगों को वोट के लिए प्रेरित करते थे, ऐसा करने में नाकाम रहे।’

हम जनता को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे: खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर एक्स पर लिखा, ‘हम बिहार की जनता के फ़ैसले का सम्मान करते हुए, ऐसी ताक़तों के खिलाफ़ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे जो संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर, लोकतंत्र को कमज़ोर करने में जुटी हैं। हम चुनाव के परिणामों का गहराई से अध्ययन करेंगे और नतीजों के कारणों को समझने के बाद विस्तृत बात रखेंगे। बिहार में जिन मतदाताओं ने महागठबंधन का साथ दिया है, उनके हम तहे दिल से आभारी है। कांग्रेस के हर कार्यकर्ता से कहना चाहता हूं कि आपको हतोत्साहित होने की ज़रूरत नहीं। आप हमारी आन-बान-शान है। आपकी कड़ी मेहनत हमारी ताकत है। हम जनता को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। जनता के बीच रहकर संविधान और लोकतंत्र को बचाने का संघर्ष जारी रखेंगे। यह लड़ाई लंबी है – और हम इसे पूरी निष्ठा, साहस और सत्य के साथ लड़ेंगे।

बिहार चुनाव पर राहुल गांधी का पहला रिएक्शन आया है। उन्होंने एक्स पर लिखा-‘मैं बिहार के उन करोड़ों मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने महागठबंधन पर अपना विश्वास जताया। बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है। हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था। यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है। कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन इस परिणाम की गहराई से समीक्षा करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के अपने प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाएंगे।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन करके एनडीए के नेताओं से बात की और उन्हें जीत की बधाई दी। बिहार एनडीए में जनता दल यूनाइटेड के अलावा चिराग पासवान की लोकजनशक्ति (R) जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल है।

आदित्य ठाकरे ने लगाया वोट चोरी का आरोप

शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने बिहार में NDA की जीत पर कहा, “मैं सबसे पहले चुनाव आयोग का अभिनंदन करना चाहूंगा कि उन्होंने भाजपा के लिए जो प्रयोग किया है, वह यशस्वी दिख रहा है। महिलाएं बहुत विचार करके मतदान करती हैं। महिलाएं कभी भी पैसों के लिए वोट नहीं देती हैं। ये लोग वोट चोरी को न्यायोचित ठहराने के लिए महिलाओं को आगे ला रहे हैं। वोट चोरी हुई है।”

लखीसराय विधानसभा सीट से जीत हासिल करने के बाद डिप्टी सीएम और बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, ‘मैं लखीसराय और बिहार की जनता का धन्यवाद करता हूं। आपने बिहारियों का सम्मान बढ़ाया है। विकसित बिहार बनेगा। लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है। तेजस्वी यादव ने कहा था कि लिखकर ले लो विजय कुमार सिन्हा नहीं जीतेंगे, लेकिन आज लखीसराय की जनता ने उन्हें न सिर्फ़ जवाब दिया है, बल्कि तमाचा भी मारा है।’

‘जनता ने RJD और कांग्रेस की झूठ की राजनीति को नकार दिया’

बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने बिहार में NDA की बंपर जीत पर कहा, ‘मैं बिहार की जनता का आभार व्यक्त करती हूं क्योंकि उन्होंने RJD और कांग्रेस की झूठ की राजनीति को नकार दिया है। यह जनादेश प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार में जनता के विश्वास का प्रतिबिंब है।’

‘पीएम मोदी, सीएम नीतीश के कुशल नेतृत्व को जनता का आशीर्वाद’

राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने NDA की जीत पर कहा, ‘हम इस प्रचंड जीत के लिए बिहार की जनता, विशेषकर महिलाओं का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं। यह डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व पर जनता का आशीर्वाद है।’

‘PM मोदी और नीतीश कुमार को बहुत बड़ी जिम्मेदारी जनता ने दी’

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बिहार में NDA की जीत पर कहा, ‘बिहार ने प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार को एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल पर हाथ रखकर कह दिया है कि अब आपकी भावना, आपका सपना हमारा प्रण है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि आज से ही बिहार में निवेश शुरू कर दीजिए। प्रधानमंत्री मोदी के कहने पर लोग अपनी सब्सिडी छोड़ देते हैं। अब गंगाजी बहते-बहते बंगाल भी पहुंचेगी।’

कट्टाराज पर विकसित भारत, विकसित बिहार की जीत-लेखी

बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने बिहार में NDA की जीत पर कहा, ‘पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत है और ये जंगल राज और कट्टाराज पर विकसित भारत, विकसित बिहार की जीत है। जनता ने विकसित बिहार के लिए NDA को जिताया है।’ बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने बंपर जीत हासिल की है। ताजा समाचार मिलने तक रुझान.परिणाम में एनडीए 203 सीटों पर बढ़त बनाए हुए , महागठबंधन-34, और अन्य-6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

हम सिर्फ पश्चिम बंगाल ही नहीं, सभी राज्यों के लिए तैयार हैं-शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बिहार में NDA की जीत पर कहा, ‘प्रचंड बहुमत की सरकार बनी है, यह विकास में जनता के विश्वास को दर्शाता है। बिहार में विकास होगा, बिहार विकसित भारत का विकास इंजन बनेगा। हम सिर्फ पश्चिम बंगाल ही नहीं, सभी राज्यों के लिए तैयार हैं।’

मैं माताओं और बहनों का आभारी हूं:राम कृपाल यादव

दानापुर विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल करने के बाद बीजेपी उम्मीदवार राम कृपाल यादव ने कहा, ‘मुझे इतना आशीर्वाद देने के लिए मैं माताओं और बहनों का आभारी हूं, हमारी सरकार ने आपके लिए काम किया है और आगे भी करती रहेगी।’ बता दें कि राम कृपाल यादव ने दानापुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार रीतलाल यादव को हराया। रीतलाल यादव के पक्ष में लालू प्रसाद यादव ने भी प्रचार किया था।

‘मैंने कहा था कि JDU 80 से ज्यादा सीटें जीतेगी’, केसी त्यागी

जनता दल यूनाइटेड के नेता केसी त्यागी ने कहा,’मैंने कहा था कि JDU 80 से ज्यादा सीट जीतेगी। पिछली बार आपसी तालमेल के अभाव में हम नहीं कर पाए थे। मुझे प्रसन्नता है कि JDU ने दोबारा नीतीश कुमार के नेतृत्व में अपनी उसी संख्या को प्राप्त किया है। हमारे बीच एक लंबा और पुराना ऐतिहासिक रिश्ता है। सुशासन का मतलब है नीतीश कुमार और नीतीश कुमार का मतलब है बिहार की NDA सरकार।’

भारत के विकास में, बिहार के लोगों की बहुत बड़ी भूमिका रही है, लेकिन जिन लोगों ने दशकों तक देश पर शासन किया, उन लोगों ने बिहार को बदनाम किया। इन लोगों ने न बिहार के गौरवशाली अतीत का सम्मान किया और न ही यहां की परंपरा और संस्कृति का आदर किया। सोचिए, जो लोग छठ पूजा को ड्रामा कह सकते हैं, वो लोग बिहार की परंपरा का कितना सम्मान करते होंगे। इनकी हेकड़ी देखिए, छठी मैया से आरजेडी और कांग्रेस ने आज तक माफी नहीं मांगी। और बिहार के लोग ये कभी नहीं भूलेंगे।

बिहार की जीत ने बंगाल की जीत का रास्ता निकाल दिया-पीएम मोदी

पीएम मोदी अपने संबोधन में कहा कि बिहार की जीत से ही बंगाल की जीत का रास्ता भी निकलता है। उन्होंने कहा कि बंगाल के भाई बहनों को आश्वस्त करता हूं कि बीजेपी अब बंगाल से भी जंगलराज को उखाड़ फेंकेगी। बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने पूरी कोशिश की थी लेकिन ममता बनर्जी की टीएमसी को हरा पाने में सफल नहीं हो पाई थी।

कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत, RJD को सांप सूंघा हुआ है:पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए उसके सहयोगियों को भी चेताया। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत उनकी सहयोगियों को भी है। आरजेडी को सांप सूंघा हुआ है। बहुत जल्द दोनों का झगड़ा खुलकर सामने आनेवाला है।’  पीएम मोदी ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के बाद देश के 6 राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं और इन 6 चुनावों में कांग्रेस एक बार भी 100 सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। आज के दिन, सिर्फ एक चुनाव में जितने हमारे विधायक चुने गए हैं, कांग्रेस पिछले 6 चुनाव में उतने विधायक भी नहीं जीत पाई थी।

बिहार ने SIR को जबरदस्त तरीके से सपोर्ट किया-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि  बिहार के चुनाव ने एक और बात सिद्ध की है। अब देश का मतदाता, खासतौर पर हमारा युवा मतदाता, ‘मतदाता सूची के शुद्धिकरण को बहुत गंभीरता से लेता है। बिहार के युवा ने भी मतदाता सूची के शुद्धिकरण को जबरदस्त तरीके से सपोर्ट किया है। अब हर दल का दायित्व बनता है कि वे पोलिंग बूथ पर अपनी-अपनी पार्टियों को सक्रिय करें और मतदाता सूची के शुद्धिकरण के काम में उत्साह के साथ जुड़ें और शत प्रतिशत योगदान दें, ताकि बाकी जगहों पर भी मतदाता सूची का पूरी तरह शुद्धिकरण हो सके।

हम बिहार और देश को विकसित बनाएंगे-पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 20-20  साल बाद भी जनता अगर जिता रही है तो यह प्रो पिपुल,  प्रो गवर्नेंस, प्रो डेवलपमेंट की राजनीति की स्थापना है। ये भारत की राजनीति का नया आधार है। और इसी प्रो पिपुल प्रोगवर्नेंस प्रो डेवलपमेंट के जरिए हम बिहार और देश को विकसित बनाएंगे। जिस पार्टी ने दशकों तक देश पर राज किया उस पर जनता का विश्वास घटता जा रहा है। बिहार में 35 साल, यूपी में चार दशक, पश्चिम बंगाल में पांच दशक से कांग्रेस की सरकार लौटी नहीं है।

लोगों ने बिना किसी डर के पूरे जोश के साथ वोटिंग की: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में माओवाद का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा,’यह वही बिहार है जहां कभी माओवादी आतंक हुआ करता था, जहां नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर 3 बजे मतदान समाप्त हो जाता था, लेकिन इस बार लोगों ने बिना किसी डर के पूरे जोश और उत्साह के साथ मतदान किया है। आप जानते हैं कि जंगलराज के दौरान बिहार में क्या होता था। मतपेटियों को खुलेआम लूटा जाता था, आज उसी बिहार में रिकॉर्ड मतदान हो रहा है।’

बिहार की जनता ने यह तय कर दिया है कि महान भूमि पर जंगलराज की कभी वापसी नहीं होगी। बिहार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है और यह यात्रा आगे बढ़ने वाली है।आज का परिणाम वंशवाद की राजनीति के खिलाफ विकासवाद के समर्थन में दिया गया जनादेश है।

जमानत पर चल रहे लोगों का जनता साथ नहीं देगी-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार ने फिर दिखाया है कि झूठ हारता है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने डंके की चोट पर कह दिया है कि जमानत पर चल रहे लोगों का जनता साथ नहीं देगी। भारत का नागरिक सच्चे सामाजिक न्याय के लिए वोट कर रहा है।

एनडीए की ही नहीं यह लोकतंत्र की विजय-पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि यह केवल एनडीए की ही नहीं बल्कि लोकतंत्र पर भरोसा करने वालों की भी विजय है। पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव ने चुनाव आयोग पर जनता के विश्वास को और मजबूत किया है। बीते कुछ सालों से भारी संख्या में मतदान होना, ये चुनाव आयोग की बहुत बड़ी सिद्धि है।

पीएम मोदी ने नीतीश कुमार का जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया। उन्होंने कहा नीतीश कुमार जी ने शानदार नेतृत्व दिया। उन्होंने कहा कि बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, गठबंधन के नेता जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा ने मिलकर शानदार काम किया।

पीएम मोदी ने कहा-बिहार की जनता ने MY का नया फॉर्मूला दिया

पीएम मोदी ने कहा कि इस जीत में बिहार की जनता ने नया फॉर्मूला दिया है। वो फॉर्मूला है MY- यानी महिला और यूथ। बिहार के युवाओं का विशेष रूप से अभिनंदन, बिहार की बहनों बेटियों का अभिनंदन।

पीएम मोदी ने जय छठी मैया से संबोधन की शुरुआत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जय छठी मैया कहकर संबोधन की शुरुआत की। ये प्रचंड जीत.. ये प्रचंड विश्वास.. बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया है। आज बिहार के घर-घर में मखाने की खीर बनाना पक्का कर दिया है। यहां भी मखाना की खीर सबको खिलाई गई है।

महागठबंधन ने बिहार की जनता को अपमानित किया:नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि महागठबंधन के लोगों ने बिहार की जनता को अपमानित करने का काम किया। छठ मैया को भी अपमानित किया। प्रवासियों का भी अपमान किया। प्रधानमंत्री मोदी की दिंवगत माता को भी अपमानित किया। लेकिन बिहार की जनता ने ऐसे लोगों को स्पष्ट संदेश दिया है।

नीतीश कुमार के सुशासन पर मुहर:जेपी नड्डा

यह जनादेश ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताने के साथ ही नीतीश कुमार के सुशासन पर मुहर लगाई है। महागठबंधन समाज को बांटकर चुनाव लड़ रहे थे। तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे थे। वे बिहार को घुसपैठियों के सहारे चलाना चाहते थे। लेकिन बिहार की जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

जंगलराज को नो इंट्री का स्पष्ट संकेत-नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि विकास बनाम जंगलराज का चुनाव था। लोगों ने विकास को बढ़ाने का स्पष्ट संदेश दिया है। डबल इंजन की सरकार को बिहार की जनता ने जनादेश का सुनामी दिया है। साथ ही बिहार की धरती पर जंगलराज को नो इंट्री का स्पष्ट संकेत दे दिया है।

नतीजे बताते हैं कि ये सुनामी है-नड्डा

जेपी नड्डा मंच से बोल रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने जो प्रचंड जनादेश दिया है उसके लिए मैं सभी कार्यकर्ताओं की ओर से बिहार की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। नतीजे बताते हैं कि ये सुनामी है।

पीएम मोदी मंच पर पहुंचे, राजनाथ, नड्डा अमित शाह ने पहनाया माला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फूलों की बारिश, मोदी-मोदी के नारों के बीच मंच पर पहुंच गए हैं। अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बिहार में एनडीए की बंपर जीत पर बीजेपी मुख्यालय में यह जश्न मनाया जा रहा है।

यह बिहार के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण-पप्पू यादव

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, ‘हमें इसे स्वीकार करना होगा। यह बिहार के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं जनता से कुछ नहीं कह सकता, मैं सिर्फ उनके फैसले का स्वागत करता हूं, लेकिन यह बिहार के लिए दुर्भाग्य है।’

पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे, भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं। वहां बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फूलों से उनका स्वागत किया। मोदी-मोदी के नारों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गमछा हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। वहीं कार्यकर्ताओं की ओर से भी जमकर नारे लगाए गए।

तारापुर विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के अरुण कुमार को 45843 वोटों से हराया। सम्राट चौधरी को 122480 वोट मिले जबकि अरुण कुमार को 76637 वोट हासिल हुए। जनसुराज के संतोष कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे। उन्हें कुल 3898 वोट मिले।

बिहार के साथ-साथ सीमांचल में भी बहार आए-ओवैसी

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने कहा, ‘मैं बिहार की जनता का धन्यवाद करूंगा कि उन्होंने AIMIM के उम्मीदवारों को जिताया। बिहार में जो नतीजा है वह आवामी नतीजा है। हम उसे स्वीकार करते हैं। हमारी पार्टी की ओर से कोशिश होगी कि बिहार के साथ-साथ सीमांचल में भी बहार आए। वहां के लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल बने।’

गोविंदपुर विधानसभा सीट लोजपा (रामविलास ) ने जीती

गोविंदपुर विधानसभा से लोजपा (रामविलास ) की बिनीता मेहता ने 22991 वोटों से चुनाव जीता। बिनीता मेहता ने जीत पर कहा कि हमारी नहीं जनता की जीत है। हमने जनता से वादा किया है कि जो विकास 40 वर्षों में नहीं हुआ उसे हम पांच साल में पूरा करेंगे। वही दूसरे नंबर पर राजद के पूर्णिमा यादव रहीं।

पीएम मोदी और नीतीश की जनहितैषी नीति की जीत-हिमंत विश्व शर्मा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा, ‘मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि राहुल गांधी भाजपा के लिए भाग्यशाली हैं। जब उन्होंने बिहार में वोट चोरी अभियान शुरू किया, तभी बिहार के लोगों ने फैसला किया कि हम प्रधानमंत्री मोदी को वोट देंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार की जनहितैषी नीति की जीत है। उनके नेतृत्व में भारत, बिहार, असम सभी आगे बढ़ेंगे।’

नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा,वही सीएम होंगे-नितिन नबीन

बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विजयी उम्मीदवार नितिन नबीन ने कहा, ‘यह जीत बांकीपुर की जनता और कार्यकर्ताओं को समर्पित है। मैं इस जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी, नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी समेत सभी का आभार व्यक्त करता हूं।हमने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है और वही मुख्यमंत्री होंगे।’

दिल्ली: बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल, थोड़ी देर में पहुंचेंगे पीएम मोदी

बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए की बंपर जीत के बाद नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है। पीएम मोदी थोड़ी देर में बीजेपी दफ्तर पहुंचने वाली हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता समेत तमाम बड़े नेता बीजेपी मुख्यालय में मौजूद हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव में एनडीए की बंपर जीत पर एक्स पर अपना पहला रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा-बिहार विधान सभा चुनाव-2025 में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है। इसके लिए राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को उनसे मिले सहयोग के लिए उनका नमन करते हुए हृदय से आभार एवं धन्यवाद। एनडीए गठबंधन ने इस चुनाव में पूरी एकजुटता दिखाते हुए भारी बहुमत हासिल किया है। इस भारी जीत के लिए एनडीए गठबंधन के सभी साथियों- चिराग पासवान जी, जीतन राम मांझी जी एवं उपेन्द्र कुशवाहा जी को भी धन्यवाद एवं आभार। आप सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगा तथा बिहार देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा।

बीजेपी की रेणु देवी बेतिया से कटिहार से तारकिशोर प्रसाद चुनाव जीते

बेतिया विधानसभा सीट से बीजेपी की निवर्तमान विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने 6 ठी बार जीत हासिल किया है। कांग्रेस के वाशी अहमद को 22373 वोटों से हराया। वहीं कटिहार विधानसभा सीट से बीजेपी नेता पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने जीत हासिल की। उन्होंने 22154 वोटों से वीआईपी उम्मीदवार सौरव कुमार अग्रवाल को हराया।

विपक्ष मुद्दाविहीन था और लोगों में भ्रम फैला रहा था-संतोष कुमार सुमन

HAM (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा, “यह जनता की जीत है। NDA सरकार अच्छा काम करेगी। बिहार खूब तरक्की करेगा। हम अपना संकल्प पूरा करेंगे। बिहार में उद्योग लगेंगे। रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। विपक्ष मुद्दाविहीन था और लोगों में भ्रम फैला रहा था, लेकिन झूठ ज्यादा देर तक नहीं टिकता और सत्य की जीत हुई।”

लोगों में नीतीश कुमार के प्रति विश्वास है:जीतन राम मांझी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, ‘ऐसे ही नतीजों की हमें अपेक्षा थी। नीतीश कुमार ने महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया है। हम 160 से ऊपर कह रहे थे लेकिन आज नतीजा 200 से ऊपर है। लोगों में नीतीश कुमार के प्रति विश्वास है। इसी कारण बिहार की जनता को विश्वास है कि बिहार में काम हो रहा है। बिहार की जनता ने बहुत समझदारी से काम लिया है। हमने MSME के रूप में यहां बहुत से काम शुरू किए हैं।’

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा सीट से बीजेपी से केदार गुप्ता चुनाव जीत गए हैं जबकि बोचहां विधानसभा सीट से लोजपा (आर) उम्मीदवार बेबी कुमारी जीतीं। वहीं औराई विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमा निषाद चुनाव जीतने में सफल रहीं जबकि सकरा विधानसभा सीट से जदयू के आदित्य कुमार ने चुनाव जीत लिया है।

पीएम मोदी, सीएम नीतीश, चिराग, मांझी, कुशवाहा का आभार: दिलीप जायसवाल

एनडीए की जीत पर बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल है। बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, ‘जिस तरह से बिहार के मतदाताओं ने NDA सरकार को अपना जनादेश और समर्थन दिया है, उसके लिए बिहार की महान जनता का धन्यवाद। हम प्रधानमंत्री मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और हमारे गठबंधन के नेताओं चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा का आभार व्यक्त करते हैं।’

बांकीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के नेता और बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने चुनाव जीत लिया है। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार रेखा कुमारी को 51936 वोटों से हराया। नितिन नबीन को 98299 वोट मिले जबकि रेखा कुारी को 46363 हासिल हुए। वहीं जन सुराज पार्टी की वंदना कुमारी को 7717 वोट मिले।

दानापुर से रामकृपाल यादव जीते, रीतलाल को हराया

दानापुर से बीजेपी के रामकृपाल यादव ने चुनाव जीत लिया है। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के रीतलाल यादव को 29133 वोटों से हरा दिया। रामकृपाल यादव को कुल 119877 वोट मिले जबकि रीतलाल यादव को 90744 वोट हासिल हुए। दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही थी। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद ने खुद रीतलाल यादव का चुनाव प्रचार किया था।

जयचंदों ने हरवा दिया-तेजप्रताप

लालू प्रसाद के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप ने चुनाव परिणामों पर पहला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जयचंदों ने यह चुनाव हरवा दिया। तेजप्रताप महुआ सीट पर पीछे चल रहे हैं। बता दें कि अभी तक प्राप्त रुझानों और परिणामों के मुताबिक एनडीए-203, महागठबंधन-34, अन्य-6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं पार्टीवार बात करें ते बीजेपी-91, जेडीयू-84, आरजेडी-25, लोकजनशक्ति (रामविलास)-20, कांग्रेस-5, एआईएमआईएम-5, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा -5, अन्य-8 सीटें पर बढ़त बनाए हुए है।

बिहार के लोग प्रधानमंत्री मोदी को चाहते हैं: निशिकांत दुबे

देवघर से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, ‘बिहार के लोग प्रधानमंत्री मोदी को चाहते हैं। कांग्रेस को एक भी सीट मिलेगी या नहीं यह एक बड़ा सवाल है। ऑपरेशन सिंदूर और SIR के इतने बड़े आंदोलन के बाद यह पहला चुनाव था। प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया और हमने जिस तरह गांव, गरीब, महिलाओं और किसानों के लिए काम किया है, यह मुहर उसी पर लगी है।’

PM मोदी और नीतीश बिहार को विकास की ओर ले जाने का काम करेंगे-चिराग

केंद्रीय मंत्री और LJP(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने NDA के बहुमत का आंकड़ा पार करने पर कहा, ‘बिहार की जनता ने जिस तरह से NDA को प्रचंड बहुमत दिया है और अगले पांच साल बिहार को विकास की ओर ले जाने का फैसला किया है, उसके लिए मैं विशेष रूप से उन्हें धन्यवाद और बधाई देता हूं। बिहार में डबल इंजन सरकार को मजबूत करने का ऐसा क्षण आ गया है कि प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार अगले पांच साल बिहार को विकास की ओर ले जाने का काम करेंगे। यह उन लोगों को जवाब है जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य, NDA के कार्यकाल, जंगलराज के होने या न होने और प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में बिहार कितना है, इस पर सवाल उठाते थे। पांच दलों का यह गठबंधन एक विजयी संयोजन है।’

आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार,29/30 राउंड की मतगणना के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव राघोपुर सीट पर 13880 वोटों से आगे चल रहे हैं। बता दें कि अभी तक प्राप्त रुझानों और परिणामों के मुताबिक बीजेपी-91, जेडीयू-84, आरजेडी-25, लोकजनशक्ति (रामविलास)-20, कांग्रेस-5, एआईएमआईएम-5, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा -5, अन्य-8 सीटें पर बढ़त बनाए हुए है।

बिहार की जीत PM मोदी और CM नीतीश पर विश्वास का प्रमाण-फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बिहार कहा, ‘मैं बिहार भाजपा और एनडीए गठबंधन को बधाई देता हूं। यह जीत बिहार की जनता के प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार पर विश्वास का प्रमाण है। महिलाओं और युवाओं समेत समाज के सभी वर्गों ने जाति व्यवस्था को तोड़कर एनडीए को जीत दिलाई है। जनता ने कांग्रेस को सबक सिखाया है: AIMIM और सभी वामपंथी दलों की संयुक्त सीटें कांग्रेस से ज़्यादा हैं। बिहार में कांग्रेस का सफाया हो गया है; एक तरह से उनके प्रचार अभियान को करारा जवाब मिला है।

हारने के बाद आरोप लगाना कांग्रेस की हताशा: राजीव प्रताप रूडी

बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के बयान पर कहा, ‘हारने के बाद तो ब्लेम गेम शुरू ही होता है। अगर हार के कारणों का विश्लेषण करें तो बात समझ में आए लेकिन हारने के बाद आरोप लगाना, कांग्रेस पार्टी की हताशा को पूरी तरीके से प्रदर्शित करता है।’ बता दें कि अभी तक प्राप्त रुझानों और परिणामों के मुताबिक बीजेपी-91, जेडीयू-83, आरजेडी-27, लोकजनशक्ति (रामविलास)-19, कांग्रेस-5, एआईएमआईएम-5, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा -5, अन्य-8 सीटें पर बढ़त बनाए हुए है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा- विकास की जीत हुई है।जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है। सामाजिक न्याय की जीत हुई है। बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है। यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा। मैं एनडीए के प्रत्येक कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अथक परिश्रम किया है। उन्होंने जनता के बीच जाकर हमारे विकास के एजेंडे को सामने रखा और विपक्ष के हर झूठ का मजबूती से जवाब दिया। मैं उनकी हृदय से सराहना करता हूं!

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, ‘बिहार के लोगों ने विकास के लिए वोट दिया है। जनता ने विकास पर मुहर लगाई है और आगे के पांच साल इस विकास को और बढ़ाने पर मुहर लगाई है। नीतीश कुमार टाइगर हैं; लोगों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व और उनके काम पर मुहर लगाई है।’

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस जीत को पीएम मोदी और सीएम नीतीश के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की विकासोन्मुखी एवं जनकल्याणकारी नीतियों पर जनता-जनार्दन के विश्वास की मुहर बताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा-यह प्रचंड बहुमत इसका प्रमाण है कि बिहार के हमारे भाई-बहनों ने महागठबंधन के जंगलराज और भ्रष्टाचार को पूर्णत: नकारकर NDA के सुशासन, स्थिरता और विकास के आयामों को स्वीकारा है।

बिहार विधानसभा चुनावों में NDA की भव्य और अभूतपूर्व विजय ने बिहार प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के चुनावी इतिहास में एक सुनहरा अध्याय लिख दिया है। यह विकास की राजनीति की एक ऐतिहासिक जीत है। इस बार के चुनावों में एनडीए को मिलने वाला तीन चौथाई बहुमत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी नेतृत्व, उनकी विश्वसनीयता तथा सुशासन और विकास की राजनीति में जनता के अटूट भरोसे का प्रमाण है। प्रधानमंत्रीजी को इस महाविजय की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

About Manish Shukla

Manish Shukla
मैं मनीष शुक्ला RBNEWS PVT LTD नेटवर्क में मुख्य संपादक एवं डायरेक्टर हूं. मीडिया उद्योग में 4 वर्षों से अधिक अनुभव के साथ, मैं रिपोर्टिंग और विश्लेषण में अपने अनुभव का लाभ उठाकर पाठको को आकर्षित और जागरूक करने वाली उच्च-प्रभाव वाली खबरों को सत्यतापूर्वक पेश करता हूं. वर्तमान में, मैं यु.पी., एम.पी., बिहार, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली सरकार की राजनीतिक व अपराधिक घटनाओं, एवं प्रवर्तन निदेशालय (ED), CBI को कवर करने, के साथ कुछ इंटरव्यू और समसामयिक मामलों पर व्यावहारिक विश्लेषण प्रदान करने के लिए ज़िम्मेदारी निभा रहा हूं.

Check Also

मुजफ्फरनगर में फर्जी GST कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 42 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी मामले में पुलिस ने 3 आरोपि गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी जीएसटी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *