Breaking News

पीलीभीत: भाजपा विधायक के चचेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या, 2 लोग गिरफ्तार, 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में दिल दहलाने वाली घटना देखने को मिली है। दरअसल यहां घुंघचाई थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के विधायक बाबूराम पासवान के चचेरे भाई फूलचंद की हत्या कर दी गई है। बता दें कि शनिवार की देर शाम दबंगों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दबंगों ने फूलंचद के घर पर हमला कर पहले पथराव शुरू किया। इसके बाद बदमाश फूलचंद की पोती को घसीट कर ले गए। इस दौरान दबंगों ने परिवार के सदस्यों और विधायक के चचेरे भाई संग मारपीट की। इस घटना में फूलचंद समेत 8 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

बता दें कि इलाज के दौरान फूलचंद की मौत हो गई। संवाददाताओं से बात करते हुए पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि घुंघचाई थाना क्षेत्र के उदरा गांव में झगड़े के दौरान 70 साल के फूलचंद की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि परिजनों की ओर से दी गई शिकायत में पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। बता दें कि इस मामले में अबतक दो लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (पूरनपुर) विशाल चौधरी ने मीडियाकर्मियों सो बात करते हुए बताया कि घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। इस कारण गांव में भारी पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है।

पीलीभीत में शनिवार को भी हुई थी दर्दनाक घटना

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में ही शनिवार को एक दिल दहलाने वाली घटना देखने को मिली थी। दरअसल यहां जहानाबाद क्षेत्र में स्कूल जा रही पांचवी कक्षा की छात्रा को मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने जहर खाने के लिए मजबूर कर दिया। पुलिस ने इस घटना को लेकर बताया कि सुसवार गांव निवासी रामगोपाल ने बताया कि उनकी भतीजी गजरौला क्षेत्र के देवीपुरा गांव के रामअवतार की बेटी है। उसपर सुबह करीब 9 बजे जेएमबी कॉलेज के पास हमला किया गया। इस दौरान तीनों बदमाशों ने पहले तो लड़की को पकड़ा और रोका। इसके बाद बदमाशों ने वहां से भागने से पहले उसे जहरीला पदार्थ खाने को मजबूर किया।

About admin

admin

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *