Breaking News

उत्तर प्रदेश में भेड़िए के हमलों से कई जिलों में लोग दहशत में है वहीं अब बिहार के मुजफ्फरपुर में सियार के हमलों से लोग डरे, एक गांव में सियार ने करीब 12 से ज्यादा लोगों को हमला कर घायल कर दिया

उत्तर प्रदेश में भेड़िए के हमलों से कई जिलों में लोग दहशत में हैं. वहीं अब बिहार में भी जंगली जानवरों के हमलों का मामला सामने आया है. बिहार के मुजफ्फरपुर में सियार के हमलों से लोग डरे हुए हैं. चार से पांच सियार एक साथ निकलते हैं और लोगों को अपना शिकार बना रहे. मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में सियार ने करीब 12 से ज्यादा लोगों को हमला कर घायल कर दिया है. वहीं सियार के हमलों की जानकारी मिलने पर वन विभाग टीम अलर्ट हो गई है.

मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर पंचायत के हसन चक बंगरा गांव में सियार ने करीब डेढ़ दर्जन लोगों पर हमला करके लहुलुहान कर दिया. सियार ने हमले के दौरान बच्चों, बुजर्गों और महिलाओं पर हमला किया है. सियार की टोली ने गांव में अचानक लोगो पर हमला बोल दिया. चार से पांच की संख्या में सियार लोगों पर हमला कर रहे हैं.

बच्चों और बुजुर्गों पर कर रहे हमला

लोगों ने बताया कि 4 से 5 जानवरों ने एक साथ हमला किया. जंगली जानवरों ज्यादातर बच्चों को निशाना बना रहे हैं. बच्चों को नोंच-नोंच कर बुरी तरह जख्मी कर रहे हैं. घायल बच्चों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. बच्चों की स्थिति काफी खराब है. गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीण रातभर जाग कर गांव में पहरा दे रहे हैं. दिन में लाठी लेकर लोग खेतों पर काम के लिए जा रहे हैं.

वन विभाग की टीम चला रही सर्च ऑपरेशन

लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि सियार हमले के बाद घनी झाड़ी में छुप जाते हैं. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम सियार को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चला रही है. अब तक एक भी सियार पकड़ में नहीं आया है.तीन जगहों पर पिजरे लगा दिए गए हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों को रात के समय में बाहर ना निकलने की सलाह दी है. साथ ही खेतों में काम करने के लिए अकेल जाने से मना किया है.

ग्रामीणों ने बताया की सियार के भय से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. सियार के हमले के बाद सभी लोग डरे हुए हैं. माधोपुर की दो पंचायतों में करीब दस हजार से अधिक की आबादी है. लेकिन जंगली जानवरों के हमलों से दहशत में है.

About admin

admin

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *