Breaking News

Patna: बिहार दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को ‘लाडले मुख्यमंत्री’ कहकर संबोधित किया तो आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कसा तंज, जाने

Patna: बिहार दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को ‘लाडले मुख्यमंत्री’ कहकर संबोधित किया. इसके बाद से ही बिहार के राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू होने लगीं. हालांकि नीतीश कुमार को 2025 में एनडीए के सीएम के तौर पर ऐलान नहीं किया गया है. पीएम के इस बयान को लेकर बीजेपी जहां सीएम की तारीफ के पुल बांध रही है, वहीं आरजेडी ने सीएम को अगाह करते हुए बड़ा बयान दिया है.

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कसा तंज

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूल गए हैं कि उन्होंने 10 साल पहले सीएम के डीएनए पर सवाल खड़ा किए थे. जदयू का मतलब पीएम मोदी ने बताया था कि जनता का दमन और उत्पीड़न पार्टी,  लेकिन अब जब नीतीश कुमार उनकी गोद में जाकर नतमस्तक हैं, तो उन्हें लाडला बता रहे हैं. बीजेपी वाले लाडलों का हश्र क्या करते हैं, जो महाराष्ट्र में शिंदे के साथ किया वह सबने देखा. पीएम पहले सहयोगियों को लाडला बताते हैं फिर खेल करते हैं और बाहर कर देते हैं.

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आज पीएम मोदी ने सारा क्रेडिट खुद ले लिया. नीतीश कुमार को कुछ दिया ही नहीं. वहीं जंगलराज पर पीएम के जरिए की गई टिप्पणी पर आरजेडी ने कहा कि यह घिसा पिटा पुराना कैसेट कब तक बजाएंगे. पीएम के इस भाषण से बिहार की जनता झांसे में नहीं आने वाली है. बिहार की जनता जुमलेबाजी की बौछार से परेशान है. इसलिए इस बार बिहार की जनता ने  तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की ठानी है.

पीएम मोदी ने जब कुंभ की बात की है तो उन्हें बताना चाहिए था कि इतने श्रद्धालुयों की जान चली गई है.  पीएम मोदी को माफी मांगनी चाहिए थी बिहार के कितने लोगों की जान चली गई थी. लालू यादव ने कुंभ में कुव्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे. मोदी कुंभ और भगवान राम के सहारे बिहार में वोट खोज रहे हैं. यहां पर अपना काम नहीं बता रहे. नीतीश कुमार के जरिए इधर-उधर नहीं जाने का जवाब देते हुए मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की विश्वसनीयता खत्म हो गई है. सीएम नीतीश इधर जाएंगे कि किधर जाएंगे वह स्वयं नहीं बता सकते, लेकिन जनता किधर जाएगी यह तय हो गया है.

वहीं बीजेपी नेता अरविंद सिंह ने पीएम के बयान पर कहा कि मुख्यमंत्री बिहार की जनता के बीच में लाडले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल्कुल ठीक कहा है. जनता सीएम नीतीश कुमार को पसंद करती है. सारे राजनेता भी पसंद करते हैं. बिहार में जब चारा घोटाला हुआ था, उसके बाद बिहार में विकास की गति नीतीश कुमार ने बढ़ाई. देश में बिहार को विकसित राज्यों में खड़ा करने में बड़ा योगदान नीतीश कुमार का है. नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं और आज यही बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही है.

अरविंद सिंह ने पीएम के बयान पर क्या कहा?

नीतीश कुमार के इधर-उधर नहीं करने वाली बात पर भाजपा ने कहा कि बिल्कुल सही बात है. अरविंद सिंह ने कहा कि बीच मे कंफ्यूजन में ऐसी गलती हो गई थी, लेकिन नीतीश कुमार जानते हैं कि सबसे लंबा गठबंधन उनका एनडीए के साथ रहा है. बीजेपी के साथ रहा है और अब वह इस गठबंधन से कहीं जाने वाले नहीं हैं. नीतीश कुमार एक बार फिर प्रचंड बहुमत की एनडीए सरकार के मुख्यमंत्री बनेंगे.

वहीं जेडीयू नेता अरविंद निषाद ने कहा कि बिहार की महिलाओं और बहनों के लाडले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. नीतीश कुमार के जो काम हैं. वह जग जाहिर हैं और यही कारण है कि आज उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाडला कहा है. प्रधानमंत्री के जरिए लाडला कहना विपक्ष के उन लोगों को तमाचा है, जो कह रहे थे कि 2025 में नीतीश कुमार सीएम चेहरा नहीं होंगे.

About Manish Shukla

Check Also

हापुड़: बहादुरगढ़ में एक 18 वर्षीय युवक और उसकी नाबालिग प्रेमिका ने होली से पहले आत्महत्या कर ली, रेलवे ट्रैक पर उनके शव मिले.

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. दोनों की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *