पटना: बिहार विधानसभा चुनावों के एक चरण के लिए मतदान हो चुका है और दूसरे चरण के लिए अभी बाकी है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इस बीच बिहार में NDA के लिए चुनाव प्रचार में जुटीं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लाइट मोड में नजर आईं और उन्होंने बीजेपी नेताओं के साथ पटना की सड़क पर खड़े होकर गोल-गप्पे खाए। इसका वीडियो भी सामने आया है।
स्मृति के अलग अंदाज की हो रही चर्चा
वीडियो में स्मृति ईरानी गोल-गप्पे खाते हुए नजर आ रही हैं और उनके साथ बीजेपी सांसद अनिल बलूनी भी दिखाई दिए। इस दौरान स्मृति किसी से पूछती भी हैं कि क्या आप गोल-गप्पे नहीं खाएंगे। इस वीडियो को देखकर लोग स्मृति के इस सादगी भरे अंदाज की चर्चा कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री के पद पर काम कर चुकीं स्मृति का आम आदमी की तरह सड़क पर गोल-गप्पे खाना चर्चा का विषय बना हुआ है।
स्मृति ईरानी की गिनती बीजेपी के तेज-तर्रार नेताओं में होती है और वह कांग्रेस पर अपने हमलावर रवैयों और बयानों की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं। बिहार चुनाव में वह एनडीए के लिए प्रचार में जुटी हैं और दिन-रात मेहनत कर रही हैं। देखना ये होगा कि उनकी मेहनत कितना रंग लाती है।
बिहार में कब हैं दूसरे चरण के चुनाव?
बिहार में दूसरे चरण के चुनाव के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा। इससे पहले 6 नवंबर को पहले चरण के लिए मतदान किया जा चुका है। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को जारी किए जाएंगे। इस बार बिहार के चुनाव में मुख्य मुकाबला महागठबंधन और NDA के बीच में है लेकिन प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी मैदान में डटी हुई है। ऐसे में देखना ये होगा कि इस चुनाव में जनता किसको अपना वोट देकर विजयी बनाती है।
RB News World Latest News