Breaking News

Patna: 422 करोड़ की लागत से बना फ्लाईओवर छपरा के बाद बिहार का दूसरा डबल-डेकर फ्लाईओवर होगा, 3 लेयर में चलेंगी गाड़ियां, जानें कब से शुरू होगा

Patna Double Decker Bridge: राजधानी पटना के अशोक राजपथ स्थित बन रहा डबल डेकर पुल अब तैयार हो गया है. पटना के साइंस कॉलेज से पीएमसीएच होते हुए गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक तक बन रहे एलिवेटेड कॉरिडोर (डबल डेकर) के निर्माण कार्यों का पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बीते सोमवार 09 जून को निरीक्षण किया.

मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि 422 करोड़ की लागत से यह पुल बना है. 11 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन कर इसे जनता को समर्पित करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि डबल डेकर फ्लाईओवर से पटना के अत्यधिक व्यस्त इलाकों में से एक अशोक राजपथ पर यातायात की व्यवस्था बेहद सुगम हो जाएगी.

अशोक राजपथ में तीन लेयर में चलेंगी गाड़ियां

नितिन नवीन ने कहा कि अशोक राजपथ पर शहरवासियों को तीन लेयर में यात्रा करने की सुविधा मिलेगी. साथ ही पटना में तेजी से चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट के साथ इस डबल डेकर फ्लाईओवर की कनेक्टिविटी शहर की ट्रैफिक प्रबंधन को और मजबूत करेगी.

मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि पटना कॉलेज मेन गेट से बीएन कॉलेज मेन गेट तक 1.45 किलोमीटर का निचला डेक (टियर-1) और कारगिल चौक से पटना विश्वविद्यालय गेट (शताब्दी द्वार) एवं पटना साइंस कॉलेज तक 2.2 किलोमीटर का ऊपरी डेक (टियर-2) का काम पूरा हो गया है. इसके साथ ही उपलब्ध भूमि पर सर्विस रोड का 90% निर्माण कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है.

उन्होंने आगे कहा, “इस परियोजना के तहत फ्लाईओवर को जेपी गंगा पथ (पटना रिवर फ्रंट रोड) से कृष्णा घाट के माध्यम से जोड़ा जाएगा, जिससे गांधी सेतु और अन्य मार्गों से आने वाले वाहनों को एक सुगम वैकल्पिक रास्ता मिलेगा. इसके अलावा, यह अशोक राजपथ, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय और साइंस कॉलेज के क्षेत्र में यातायात दबाव को कम करेगा जिससे छात्रों, मरीजों, व्यावसायियों और आम नागरिकों को लाभ होगा. यह फ्लाईओवर छपरा के बाद बिहार का दूसरा डबल-डेकर फ्लाईओवर होगा और इसे आधुनिकतम तकनीक से तैयार किया जा रहा है.”

2.2 किमी है डबल डेकर की कुल लंबाई

अशोक राजपथ स्थित डबल डेकर फ्लाईओवर की कुल लंबाई 2.2 किमी है. इस फ्लाईओवर का पहला स्तर 1.5 किमी लंबा होगा, जो पटना कॉलेज से बीएन कॉलेज तक फैला होगा, जबकि दूसरा स्तर 2.2 किमी लंबा होगा, जो कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक विस्तृत है. फ्लाईओवर का ऊपरी डेक गांधी मैदान से साइंस कॉलेज तरफ जाने वाले यातायात के लिए है एवं नीचे का डेक पटना कॉलेज से गांधी मैदान की तरफ जाने वाले यातायात के लिए है.

About Manish Shukla

Check Also

बिहार में मतदाता सूची के एसआईआर पर मचे विवाद के बीच 5 सदस्यीय टीएमसी प्रतिनिधिमंडल आज सुबह 11 बजे चुनाव आयोग से मिलेगा

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर मचे विवाद के बीच 5 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *