Breaking News

पटना: बिहार विधान परिषद के अंदर सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के बीच सियासी तापमान बढ़ गया, कहा यहां महिलाओं का अपमान किया जाता है।

पटना: बिहार विधान परिषद के अंदर सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के बीच तीखी बहस हो गई। इन दोनों के आमने-सामने होने से सियासी तापमान बढ़ गया। जिसके बाद आरजेडी के सदस्यों ने वॉक आउट कर दिया।

सदन के अंदर क्या हुआ?

राबड़ी देवी ने सदन में नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि फाइल उठाकर देखिए कि आपके घर के लोग 2005 से पहले कपड़े नहीं पहनते थे। इस पर नीतीश ने तंज कसते हुए कहा कि इनके पति (लालू यादव) हट गए तो पत्नी को बना (सीएम) दिए। यही सब होता है। कोई काम हुआ है? जिस आदमी को हम बनाए और 3 साल के बाद वह गड़बड़ करने लगे। इसीलिए हम उन्हें छोड़ करके अलग किया।’

इसके बाद राबड़ी देवी ने कहा कि यहां महिलाओं का अपमान किया जाता है। ये हमेशा महिलाओं का अपमान करते हैं। इस पर नीतीश ने कहा कि हमने महिलाओं के लिए काफी काम किए।

सदन के बाहर राबड़ी ने क्या कहा?

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और RJD नेता राबड़ी देवी ने कहा, ‘नीतीश कुमार भांग पीकर विधानसभा आते हैं। वह महिलाओं का अपमान करते हैं, जिसमें मैं भी शामिल हूं, वे हमारा अपमान करते हैं। उन्हें देखना चाहिए कि जब हम सत्ता में थे तो हमने किस तरह का काम किया। उनके आस-पास के लोग जो कहते हैं, वह वही बोलते हैं। उनकी अपनी पार्टी के सदस्य और कुछ भाजपा नेता उनसे ऐसी बातें कहने के लिए कह रहे हैं।’

सदन के बाहर तेजस्वी का भी सामने आया बयान

RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘अब स्थिति गंभीर हो गई है। बिहार में हर कोई हैरान है कि बिहार में सरकार कैसे चल रही है? बागडोर एक ऐसे आदमी के हाथ में है जो अचेत अवस्था में है, जिसकी हालत ठीक नहीं है। इस तरह का बयान कि हमने इसके पति को बनाया, उसके पति को बनाया ठीक नहीं है, लालू जी ने कितने लोगों को बनाया। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को दो बार मुख्यमंत्री बनाया। लालू जी और नीतीश कुमार के बीच कोई तुलना नहीं हो सकती। नीतीश कुमार के पास कोई नीति नहीं है, कोई सिद्धांत नहीं है, कोई विचारधारा नहीं है। सब जाए भाड़ में जाए, हम कुर्सी के जुगाड़ में, ये हैं नीतीश कुमार।’

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। अपहरण और डकैती जैसी घटनाएं ताबड़तोड़ हो रही हैं। नीतीश कुमार ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। वह अपना विवेक खो चुके हैं। मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि लालू जी ने पहले पीएम बनाया और मैंने उन्हें दो बार सीएम बनाया। नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच कोई तुलना नहीं है।’

About admin

admin

Check Also

तमिलनाडु में भाषा का विवाद रुपये के सिंबल को लेकर तूल पकड़ता जा रहा, जिस शख्स ने बनाया था रुपये का प्रतीक चिन्ह उसने तमिलनाडु सरकार के फैसले पर क्या कहा?

तमिलनाडु के बजट में रुपये का लोगो हटाने के बाद भाषा का विवाद काफी तूल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *