Patna NEWS: पटना से करीब 30 किलोमीटर दूर फतुहा थाना क्षेत्र के नयका रोड इलाके में (बिहटा-सरमेरा हाईवे से थोड़ी दूर पर) शुक्रवार (06 जून, 2025) की देर रात बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी. इस घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.
मृतक युवक की पहचान परसा बाजार थाना क्षेत्र के धमौल निवासी हरिओम कुमार (उम्र करीब 30 साल) के रूप में हुई है. घायल युवक 28 वर्षीय रवि कुमार है. वो परसा बाजार के एक गांव का रहने वाला है. बदमाशों ने हरिओम को कनपटी में गोली मारी थी जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं गर्दन में गोली लगने के बाद रवि घायल होकर गिरा रहा.
बताया जाता है कि आज (शनिवार) सुबह लोग टहलने निकले तो इन दोनों को देखा. जानकारी मिलते ही गांव के लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना के बाद मौके पर फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज पहुंचे. घायल रवि को एनएमसीएच भेजा गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर थी तो पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
मृतक हरिओम के भाई राजेश कुमार ने बताया, “हरिओम शुक्रवार शाम करीब 4 बजे घर से निकला था. अंतिम बार उससे शाम 7 बजे तक बात हुई, जिसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था.” राजेश ने आशंका जताई कि यह लूटपाट का मामला हो सकता है, क्योंकि हरिओम के पास सोने का लॉकेट था जो गायब है. चांदी का बाला और बाइक भी गायब है. राजेश ने भी बताया कि हरि ओम और रवि दोनों फॉल्स सीलिंग का काम करते थे. उन्होंने यह भी कहा कि उनके परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. हत्या का कारण समझ नहीं आ रहा है.
थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान की जा रही है और फिलहाल घायल को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
RB News World Latest News