पटना: महागठबंधन की ओर से आज पटना के गांधी मैदान में जन विश्वास महारैली हो रही है. इसमें राहुल गांधी और वाम दल के सभी नेता के साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे. रैली को लेकर पटना में बिहार के कई जिलों से लोग आए हैं. सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र से लोगों को पटना बुला लिए हैं. एक दिन पहले ही विधायकों के आवासों पर लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया और देर शाम तक पटना में लोगों का तांता लग गया. सभी विधायक और नेता अपने-अपने आवासों पर जनता को खुश करने के लिए विशेष व्यवस्था की है.
कहीं बार बाला के ठुमके लगे तो कहीं चिकन चावल की व्यवस्था रही. कहीं चावल दाल तो कहीं पूरी सब्जी के साथ मिठाई भी रहा और कई तरह के व्यंजन भी रहे.
खेसारी लाल यादव भी हैं पहुंचे
रीगा विधानसभा के कांग्रेस के पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना की ओर से साहित्य सम्मेलन कदमकुआं में लौंडा डांस, मनोरंजन करने के लिए एमएलसी फ्लैट में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव रहें तो विधायकों के आवास पर बार बालक के ठुमके लगाते दिखे. कांग्रेस भी इसमें पीछे नहीं रही. कांग्रेस की ओर से साहित्य सम्मेलन कदम कुआं में लौंडा डांस की व्यवस्था की गई जिसमें 5 से 6 लौंडा ने नाच प्रस्तुत किया और उस पर लोग झूमते नजर आए. यहां लोगों को खाने के लिए चिकन चावल की व्यवस्था की गई.
तेजस्वी यादव भी दिखे एक्टिव
पूरी रात आरजेडी के समर्थक ठुमके पर मदहोश दिखे तो कई लोगों के मुंह से शराब की महक भी आ रही थी हालांकि शराब पीने की पुष्टि एबीपी न्यूज़ नहीं कर रहा है, लेकिन बार-बालाओं के डांस पर लोग जमकर झूमे. इस बीच पूरी रात पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बाहर के लोगों के आगमन पर नजर बनाए रखें. सभी विधायक के आवासों पर जायजा लेते दिखे.