Patna City BJP Leader Murder: पटना में सोमवार (09 सितंबर) तड़के बीजेपी नेता की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना पटना सिटी के मंगल तालाब के पास मनोज कमलिया गेट की है. सुबह-सुबह हुई फायरिंग से राजधानी पटना दहल उठा. मृतक की पहचान बीजेपी नेता श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा के रूप में की गई है. घटना सुबह 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है. श्याम सुंदर मनोज कमलिया गेट के पास पहुंचे ही थे कि अपराधियों ने गोली मार दी. श्याम सुंदर पटना सिटी चौक के नगर मंडल अध्यक्ष थे.
