बिहार की राजधानी पटना से गुरुवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने पहले अपने पांच साल के भतीजे को छत से फेंक दिया और फिर खुद भी छत से कूद गई. इस घटना में दोनों की ही मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मामले की जांच भी शुरू कर दी है. घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया है.
पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर में गुरुवार की शाम घटी एक घटना ने सबको सन्न कर दिया. जानकारी के अनुसार इलाके में रहने वाली संजू देवी (22) ने अपने चचेरे देवर के पांच साल के बेटे अयांश को छत से नीचे फेंक दिया. इसके बाद खुद भी छत से छलांग लगा ली. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार संजू देवी का अपने पति और ससुराल वालों से झगड़ा हुआ था.
छठ में पटना आई थी संजू देवी
मृतका के चचेरे ससुर रणधीर पासवान अपने बेटे कारू पासवान के साथ जयप्रकाश नगर स्थित किराए के मकान में तीसरी मंजिल पर रहते हैं. वह सरकारी शिक्षक है. इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया है. बताया जा रहा है कि मूल रूप से नालंदा जिले के चंडी थाना की निवासी संजू देवी छठ पूजा में पटना आई हुई थी.
पुलिस ने शुरू की जांच
यह भी बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही उसके अपने पति और ससुराल वालों से संबंध ठीक नहीं थे. ससुराल वाले करीब एक महीने से महिला को अपने मायके वालों से बात नहीं करने दे रहे थे. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी कारण से मानसिक रूप से परेशान होने के बाद मृतका ने पहले मासूम भतीजे को मार कर अपनी भी जान दे दी. इधर घटना के बाद SHO ऋतुराज सिंह ने बताया कि स्थानीय पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है और मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.
RB News World Latest News