दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया, जिसके बाद आनन-फानन में यात्रियों को फ्लाइट से नीचे उतारा गया. एक वीडियो आया है, जिसमें देखा गया है कि इमरजेंसी गेट से लोगों को निकाला गया. इस दौरान कई यात्री कूदते भी दिखाई दिए है. बम की सूचना से दिल्ली एयपोर्ट पर अफरा-तफरी जैसा माहौल बन गया. हालांकि अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और जांच की जा रही है.

एयर इंडिया की फ्लाइट में मिली थी बम की सूचना
हाल ही में दिल्ली से वडोदरा के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में टिश्यू पेपर पर बम शब्द लिखे होने से अफरा-तफरी मच गई थी. उड़ान से ठीक पहले हुई इस घटना के समय विमान में 175 यात्री सवार थे. पुलिस ने बताया था कि उन्हें 15 मई की शाम 7.30 बजे धमकी की जानकारी मिली थी.
पुलिस ने बताया था कि शाम 7 बजे के आसपास उड़ान के शौचालय में टिशू पेपर पाया गया. मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतार दिया गया और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अनिवार्य जांच के लिए विमान को एकांत में ले जाया गया. इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. पुलिस ने नोट छोड़ने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी थी. एयर इंडिया के एक अधिकारी का कहना था कि टेकऑफ से ठीक पहले एयर इंडिया की उड़ान AI819 पर एक विशिष्ट सुरक्षा अलर्ट मिला. ग्राउंड पर मौजूद हमारे सहयोगियों ने इस अप्रत्याशित व्यवधान से यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए पूरी कोशिश की. एयर इंडिया ने इसके बाद एक अन्य फ्लाइट की व्यवस्था कर यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजा.
RB News World Latest News