Breaking News

Parliament Session 2024: संसद सत्र में नीट पेपर लीक से लेकर अग्निवीर जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई, राहुल गांधी ने लोकसभा में अग्निवीर के मुद्दे पर सरकार को घेरा, राहुल गांधी के आरोपों पर पीएम मोदी आज दे सकते हैं जवाब

Parliament Session 2024: संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में मंगलवार (2 जुलाई) को हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में सोमवार (1 जुलाई) को नीट पेपर लीक और अग्निवीर जैसे मुद्दों पर जमकर हमला बोला. राहुल के इस भाषण की हर जगह चर्चा हो रही है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए उन्होंने सरकार को कटघरे में खड़ा किया और चुनाव के समय की गई बयानबाजियों का भी जिक्र किया.

वहीं, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति के अभिभाषण से संबंधित धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे सकते हैं. माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपने भाषण में विपक्ष को जमकर निशाने पर लेने वाले हैं. कल राहुल ने जब पौने दो घंटे तक भाषण दिया तो उस वक्त पीएम मोदी सदन में ही मौजूद थे. ऐसे में अब उनके जवाब देने की बारी है. उम्मीद है कि जब वह जवाब देने आएंगे तो विपक्ष को न सिर्फ निशाने पर लेंगे, बल्कि नेता प्रतिपक्ष भी उनका टारगेट बन सकते हैं.

लोकसभा में 16 घंटे की चर्चा सोमवार सुबह शुरू हुई थी, जो रात भर जारी रही. समाचार एजेंसी पीटीआई के सूत्रों ने बताया है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण से संबंधित धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा मंगलवार शाम समाप्त होने की संभावना है, जिसके बाद मोदी जवाब देंगे. पहले धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुक्रवार को ही होने वाली थी, लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू नहीं हो सकी थी. यही वजह है कि आज जब इस पर चर्चा होगी तो हंगामे के आसार की संभावना भी है.

प्रधानमंत्री मोदी संसद में भाषण से पहले मंगलवार सुबह 9.30 बजे एनडीए की संसदीय बैठक करने वाले हैं. तीसरे कार्यकाल में पहली बार पीएम मोदी एनडीए के सांसदों के साथ बैठक करने वाले हैं. संसद सत्र 3 जुलाई यानी बुधवार को खत्म होने वाला है. संसद सत्र से जुड़े सभी अपडेट्स आप नीचे दिए गए कार्ड्स में पढ़ सकते हैं.

अग्निवीर योजना, ओपीएस और किसानों के मुद्दे कायम- अखिलेश यादव

लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण और उनकी ‘हिंदू-हिंसा’ वाली टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने कहा, “अग्निवीर योजना, ओपीएस और किसानों के मुद्दे कायम हैं. सरकार नई हो सकती है लेकिन मुद्दे पुराने हैं. ये बीजेपी की रणनीति है.”

छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर संसद मार्च का किया आह्वान

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित नीट-यूजी, नीट-पीजी और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की यूजीसी नेट में अनियमितताओं के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देने वाले छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को संसद की ओर मार्च करने का आह्वान किया है. प्रदर्शनकारी छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को छठे दिन भी जारी रहा. परीक्षा में कथित धांधली के खिलाफ ‘इंडिया अगेंस्ट एनटीए’ के बैनर तले बड़ी संख्या में छात्र अपना आंदोलन जारी रखने के लिए विरोध स्थल पर एकत्र हुए, जो पिछले सप्ताह बुधवार को शुरू हुआ था.

धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम राष्ट्रपति के अभिभाषण से संबंधित धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे सकते हैं. लोकसभा में 16 घंटे की चर्चा सोमवार सुबह शुरू हुई जो रात जारी रही. सूत्रों ने बताया कि चर्चा मंगलवार शाम को समाप्त होने की संभावना है, जिसके बाद मोदी जवाब देंगे. नीट परीक्षा पेपर लीक के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण शुक्रवार को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू नहीं हो सकी थी.

About admin

admin

Check Also

Rajasthan: मावली के लोपडा में रेप के बाद 8 साल की नाबालिग बच्ची की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुना दी, आरोपी के माता पिता को कोर्ट ने 4-4 साल की सजा दी

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में आज न्याय की जीत हुई है। रेप के बाद 8 साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *