पापुआ न्यू गिनी में तीन दिन पहले हुए भीषण भूस्खलन में 2,000 से अधिक लोगों की मलबे में दब जाने से मौत हो गई है। सरकार ने सोमवार को कहा कि खतरनाक इलाके की वजह से सहायता में बाधा आ रही है। ऐसे में अब लोगों के जीवित बचे मिलने की उम्मीद कम ही है। राष्ट्रीय आपदा केंद्र ने संयुक्त राष्ट्र को लिखे एक पत्र में मौतों का यह नया आंकड़ा पेश किया है। इससे एक दिन पहले संभावित मौतों की संख्या 670 से अधिक बताई गई थी।
Check Also
Turkey: राजधानी अंकारा में एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी ‘तूसास’ पर आतंकी हमले में पांच लोगों की मौत 22 लोग घायल
अंकारा: तुर्किये की राजधानी अंकारा के नजदीक देश की सरकारी एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी ‘तूसास’ के …