Breaking News

पाकिस्तान: लैपटॉप की बैटरी फटने से हादसे में दो बच्चों की मौत, पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने हादसे पर जताया दुख

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां बुधवार को एक घर में लैपटॉप की बैटरी फटने से आग लग गई। आग की चपेट में आने से कम से कम दो बच्चों की मौत हो जबकि सात अन्य झुलस गए। अधिकारियों ने हादसे को कर जानकारी दी है। ‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार, यह घटना फैसलाबाद के शरीफ पुरा इलाके में हुई जिसके बाद हड़कंप मच गया।

अस्पताल में भर्ती हैं परिवार के 9 सदस्य 

जानकारी के मुताबिक, लैपटॉप की बैटरी चार्ज करते समय फट गई और इससे घर में आग लग गई। बचाव अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद घर में रहने वाले पांच बच्चों और दो महिलाओं सहित परिवार के नौ सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर में कहा गया कि एक भाई और एक बहन की बाद में इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

सीएम मरियम नवाज ने जताया दुख 

पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने बच्चों की मौत पर खेद व्यक्त किया तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की। प्रांतीय सरकार के बयान के अनुसार, मरियम ने आग में घायल हुए लोगों के लिए बेहतर उपचार और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। फैसलाबाद के उपायुक्त ने भी घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की है।

About admin

admin

Check Also

Turkey: राजधानी अंकारा में एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी ‘तूसास’ पर आतंकी हमले में पांच लोगों की मौत 22 लोग घायल

अंकारा: तुर्किये की राजधानी अंकारा के नजदीक देश की सरकारी एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी ‘तूसास’ के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *