Breaking News

पाकिस्तान: अशांत बलूचिस्तान प्रांत में बम विस्फोट में एक वरिष्ठ पत्रकार समेत तीन लोग मारे गए, हमले में आठ लोग घायल

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक गाड़ी को निशाना बनाकर किये गये बम विस्फोट में एक वरिष्ठ पत्रकार समेत तीन लोग मारे गए. वहीं इस हमले में आठ लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

पुलिस ने बताया कि खुजदार शहर के बाहरी क्षेत्र में चोमरोक चौक के पास सड़क किनारे बम में विस्फोट हुआ. उसी समय वरिष्ठ पत्रकार और खुजदार प्रेस क्लब के अध्यक्ष मौलाना सिद्दीकी मेंगल अपनी गाड़ी से वहां पहुंचे थे. पुलिस ने कहा कि इस विस्फोट में मौलाना मेंगल और वहां से गुजर रहे दो और राहगीरों की मौत हो गयी. साथ ही आठ लोग घायल हो गए.

विश्व प्रेस स्वतंत्रा दिवस के दिन हमला

मौलाना मेंगल जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के प्रांतीय प्राधिकारी भी थे. वह एक स्थानीय अखबार के लिए लेख भी लिखते थे. यह हमला विश्व प्रेस स्वतंत्रा दिवस के दिन हुआ. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि मेंगल को उनके पत्रकारिता या जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के पदाधिकारी के तौर पर काम करने की वजह से निशाना बनाया गया.

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने की निंदा

वहीं बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुग्ती ने इस हमले की कड़ी निंदा की. साथ ही पुलिस महानिरीक्षक को अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने का निर्देश दिया.

About admin

admin

Check Also

Turkey: राजधानी अंकारा में एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी ‘तूसास’ पर आतंकी हमले में पांच लोगों की मौत 22 लोग घायल

अंकारा: तुर्किये की राजधानी अंकारा के नजदीक देश की सरकारी एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी ‘तूसास’ के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *