Breaking News

पाकिस्तान: कराची एयरपोर्ट के पास देर रात विस्फोट से तीन विदेशी नागरिकों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल, बीएलए ने हमले की जिम्मेदारी ली

पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट के पास रविवार देर रात विस्फोट से पूरा शहर दहल गया. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी पाकिस्तान शहर कराची के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास एक बड़े विस्फोट में कम से कम तीन विदेशी नागरिकों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए. पाकिस्तानी अलगाववादी आतंकवादी समूह बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

विस्फोट में 3 लोगों की मौत

दरअसल पाकिस्तान में कराची एयरपोर्ट के बाहर रविवार को एक बड़े विस्फोट में 3 लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए. पुलिस और प्रांतीय सरकार ने कहा कि एयरपोर्ट के बाहर एक टैंकर में धमाका हुआ, जो पाकिस्तान का सबसे बड़ा विस्फोट है. लेकिन प्रांतीय गृह मंत्री जिया उल हसन ने बताया कि यह विदेशियों को निशाना बनाकर किया गया हमला था.

चीनी नागरिकों पर हमला

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि यह चीनी नागरिकों पर हमला था. उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बात की क्योंकि वह मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं थे. हजारों चीनी कामगार पाकिस्तान में हैं, उनमें से अधिकांश बीजिंग की अरबों डॉलर की बेल्ट एंड रोड पहल में शामिल हैं जो दक्षिण और मध्य एशिया को चीनी राजधानी से जोड़ता है.

वीडियो में कारों में आग की लपटें और घटनास्थल से धुआं उठता दिखाहै. घटनास्थल पर भारी सैन्य तैनाती थी, जिसे घेर लिया गया था. उप महानिरीक्षक पूर्वी अजफर महेसर ने मीडिया को बताया कि ऐसा लग रहा है कि यह एक तेल टैंकर विस्फोट था. हम विस्फोट की प्रकृति और कारणों का पता लगा रहे हैं. इसमें समय लगता है. उन्होंने बताया कि घायलों में पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं.

एयरपोर्ट की इमारतें हिलीं

गृह मंत्री और महानिरीक्षक ने भी विस्फोट स्थल का दौरा किया, लेकिन उन्होंने प्रेस से बात नहीं की. नागरिक उड्डयन विभाग में काम करने वाले राहत हुसैन ने कहा कि विस्फोट इतना बड़ा था कि एयरपोर्ट की इमारतें हिल गईं. कथित तौर पर विस्फोट की आवाज उत्तरी नाजिमाबाद और करीमाबाद सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में सुनी गई.

घटना की जांच कर रहे अधिकारी

विस्फोट से भड़की आग से हवाई अड्डे के पास कुछ वाहन जल गए. यह क्षेत्र आमतौर पर वीआईपी प्रोटोकॉल वाहनों के लिए उपयोग किया जाता है. घटनास्थल पर मौजूद एक अन्य पत्रकार ने बताया कि विस्फोट एयरपोर्ट से बाहर जाने वाली सड़क पर हुआ. फिलहाल अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं.

About admin

admin

Check Also

SFJ प्रमुख गुरपतवंत पन्नू ने एक बार फिर भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और कनाडा में रूसी राजदूत ओलेग स्टेपानोव पर हमला करने की धमकी दी…

खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत पन्नू ने एक बार फिर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *