पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। जैसा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ समर्थित उम्मीदवार वोटों की गिनती में आगे चल रहे हैं, इसे लेकर देश भर में अटकलें तेज हो गई हैं कि पाकिस्तान का अगला प्रधान मंत्री कौन बनेगा। यह बातें ऐसे समय में आ रही हैं जब पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो नवाज शरीफ पहले ही 8 फरवरी के आम चुनावों में जीत का दावा कर चुके हैं। इस बीच, आम चुनावों के नतीजों की घोषणा में हो रही देरी को लेकर पाकिस्तान चुनाव आयोग की आलोचना हो रही है तो वहीं, पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान ने शनिवार को अपने एआई में ‘विजय भाषण’ जारी किया और आम चुनावों में जीत का भी दावा किया।
RB News World Latest News