Breaking News

पाकिस्तान: बलूचिस्तान प्रांत में एक कोयला खदान विस्फोट के बाद ढहने से कम से कम 12 खनिक मजदुर फंसे

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में विस्फोट के बाद कोयला खदान ढहने से कम से कम 12 खनिक उसमें फंस गए हैं। यह दुर्घटना राजधानी क्वेटा के बाहर इलाके संजदी में हुई है। समाचार पत्र ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार मुख्य खनन अधिकारी अब्दुल गनी बलूच ने कहा कि गैस विस्फोट के कारण संजदी इलाके में एक कोयला खदान ढह गई। उन्होंने कहा, “सभी खनिकों को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।”

मौके पर पहुंची बचाव टीमें

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। रिंद ने कहा, “खदान में 12 श्रमिकों के फंसे होने की खबर है।” बलूचिस्तान के खनन एवं खनिज मंत्री मीर शोएब नोशिरवानी ने मुख्य खनन अधिकारी बलूच को बचाव अभियान में भाग लेने के लिए दो और टीमें भेजने का आदेश दिया। नोशिरवानी ने चेतावनी देते हुए कहा, “यदि मौजूदा खनन प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया गया है तो खदान मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।”

पाकिस्तान कोयला खदान (सांकेतिक तस्वीर)

पाकिस्तान कोयला खदान (सांकेतिक तस्वीर)

पहले भी हो चुके हैं हादसे

मंत्री मीर शोएब नोशिरवानी ने बचाव दल को आदेश दिया है कि फंसे हुए खनिकों को निकालने के प्रयास तेज किए जाएं। उन्होंने कहा, “खदानों में सुरक्षा उपायों का सख्त क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाना चाहिए, ताकि श्रमिकों की सुरक्षा हो सके।” पिछले साल जून में, संजदी इलाके में एक कोयला खदान के अंदर मीथेन गैस के कारण कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई थी।

About admin

admin

Check Also

मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्पेन के बार्सिलोना में छा गए, टेक जायंट कंपनी सबमर टेक्नोलॉजीज प्रबंधन ने सीएम के कुछ घंटे पहले हुए दौरे के बाद ही MOU साइन किया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्पेन के बार्सिलोना में छा गए. उनका अंदाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *