Breaking News

पहलगाम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और हमले पर कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए, सऊदी अरब का दौरा बीच में ही खत्म कर दिल्ली लौट एयरपोर्ट पर ही विदेश मंत्री और एनएसए से हमले को लेकर बैठक की.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 30 लोगों की मरने की आशंका है. इस हमले में मरने वालों में उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं. 2019 के पुलवामा अटैक के बाद ये सबसे बड़ा आतंकी हमला है. पहलगाम हमले की जानकारी मिलते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाई लेवल की मीटिंग की और फिर देर रात जम्मू-कश्मीर पहुंचकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा तथा मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ बैठक कर हालात का जायजा लिया. पीएम मोदी भी सऊदी का दौरा छोड़कर वापस दिल्ली पहुंच गए हैं.

आज पहलगाम जा सकते हैं अमित शाह

इस बीच सऊदी अरब के 2 दिन दौरे पर गए पीएम मोदी अपना दौरा बीच में छोड़ दिल्ली वापस लौट आए हैं. माना जा रहा है कि पीएम बुधवार को आतंकी हमले को लेकर दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग करेंगे. वहीं अमित शाह भी आज घटनास्थल पहलगाम जा सकते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि आतंकियों के खिलाफ सरकार बड़े एक्शन की तैयारी में है, क्योंकि पहलगाम की घटना को लेकर देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में गुस्सा है.

गृह मंत्री की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा समीक्षा बैठक में पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ, सेना, सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए. यह हाईलेवल बैठक लगभग डेढ़ घंटे तक चली. आंतकी घटना के बाद से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिस तरह से एक्शन में दिख रहे हैं, उसको लेकर संकेत साफ है कि सरकार आतंकियों को लेकर कोई भी रहम करने वाली नहीं है.

आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज करने का निर्देश

हालांकि, बैठक में हुई चर्चा की ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि गृह मंत्री ने इस घटना को लेकर संबंधित अधिकारियों से अपनी नाराजगी प्रकट की है. अमित शाह ने खुफिया तंत्र को मजबूत बनाने और आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज करने का निर्देश देते हुए कहा कि इस हमले में जो भी आतंकी शामिल हैं, उन्हें जल्द चिह्नित कर दंडित किया जाना चाहिए.

जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों के एक समूह पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 30 लोगों की मरने की आशंका है. दोपहर करीब 2:30 बजे बैसरन घाटी में अज्ञात बंदूकधारियों ने पर्यटकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आतंकी जंगल से निकले और करीब से गोलीबारी की. इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी से पहले एक महिला पर्यटक से उसका नाम और धर्म पूछा था. इस हमले में मरने वाले पर्यटकों में स्थानीय और बाहरी दोनों शामिल हैं.

PM मोदी ने की एयरपोर्ट पर ही बैठक

पहलगाम घटना की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और हमले पर कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए. पीएम मोदी ने शाह को घटनास्थल का दौरा करने को भी कहा था. पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताया और कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों.

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उनकी दुष्ट योजना कभी कामयाब नहीं होगी. आतंकवाद के खिलाफ हमारा संकल्प अटल है और यह और भी मजबूत होगा. दिल्ली लौटते ही पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजित डोभाल और विदेश सचिव के साथ बैठक की. पीएम मोदी ने दिल्ली में एक हाईलेवल बैठक भी बुलाई है जबकि अमित शाह ने श्रीनगर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सीएम उमर अब्दुल्ला के साथ बैठक की है. सरकार अब हमले के जवाब में बड़े एक्शन की तैयारी में है.

About Manish Shukla

Check Also

लखनऊ: पारिवारिक विवाद में प्रॉपर्टी डीलर एवं बीजेपी नेता अतुल सिंह चौहान की पत्नी गुंजन ने खुद को गोली मार ली, जाने वजह

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक प्रॉपर्टी डीलर एवं बीजेपी के नेता की पत्नी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *