Congress MP P. Chidambaram on INDIA: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार 15 मई को ‘इंडिया’ गठबंधन को लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि वह इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं कि विपक्षी दलों का यह गठबंधन अब भी पूरी तरह एकजुट है.
चिदंबरम ने यह बात सलमान खुर्शीद और मृत्युंजय सिंह यादव की किताब ‘‘कंटेस्टिंग डेमोक्रेटिक डेफिसिट’’ के विमोचन के मौके पर पर कही. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि विपक्षी गठबंधन कमजोर पड़ गया है.
अभी भी समय है, गठबंधन कायम रह सकता है- पी. चिदंबरम
राज्यसभा सांसद पी. चिदंबरम ने कहा, ‘‘विपक्षी इंडिया गठबंधन का भविष्य उतना उज्ज्वल नहीं है, जैसा मृत्युंजय सिंह यादव ने कहा. उन्हें लगता है कि गठबंधन अब भी बरकरार है, लेकिन इसको लेकर मैं आश्वस्त नहीं हूं. यह केवल सलमान (खुर्शीद) हैं जो जवाब दे सकते हैं क्योंकि वह इंडिया गठबंधन के लिए बातचीत करने वाली टीम का हिस्सा थे. अगर गठबंधन पूरी तरह से बरकरार है, तो मुझे बहुत खुशी होगी. लेकिन पता चलता है कि यह कमजोर पड़ गया है.’’ इसके साथ उन्होंने यह भी उम्मीद जताई है कि गठबंधन ‘अब भी कायम रह सकता है, अब भी समय है’.
भाजपा जितना सशक्त रूप से संगठित राजनीतिक दल कोई नहीं- चिदंबरम
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री के अनुसार, ‘इंडिया’ गठबंधन एक ऐसी बहुत मजबूत मशीनरी के खिलाफ लड़ रहा है, जिससे सभी मोर्चों पर लड़ा जाना चाहिए. चिदंबरम ने कहा, ‘मेरे अनुभव और मेरे इतिहास के अध्ययन के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (BJP) जितना सशक्त रूप से संगठित कोई राजनीतिक दल नहीं है. यह सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं है. यह एक मशीन के पीछे दूसरी मशीन है और दो मशीनें भारत में सभी मशीनरी को नियंत्रित करती हैं.
ECI से पुलिस स्टेशन तक सभी भाजपा के कब्जे में- चिदंबरम
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा, ‘निर्वाचन आयोग (ECI) से लेकर देश के सबसे निचले पुलिस स्टेशन तक, वे (भाजपा) इन संस्थानों को नियंत्रित करने और कभी-कभी कब्जा करने में सक्षम हैं.’