Operation Sindoor: भारत के सशस्त्र बलों ने पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों के खिलाफ मिसाइल स्ट्राइक की है। भारत ने इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है। सूत्रों के मुताबिक, इस ऑपरेशन को भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना तीनों ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया है। अब इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देने के लिए भारतीय सेना बुधवार को मीडिया ब्रीफिंग करने जा रही है।
10 बजे होगी मीडिया ब्रीफिंग
भारतीय सेना ने जानकारी दी है कि ऑपरेशन सिंदूर तहत पाकिस्तान के भीतर किए गए मिसाइल स्ट्राइक के बारे में जानकारी देने के लिए बुधवार को सुबह 10 बजे मीडिया ब्रीफिंग की जाएगी। इस ब्रीफिंग में ऑपरेशन से जुड़ी बड़ी जानकारियों साझा की जाएंगी। ये मीडिया ब्रीफिंग- मीडिया सेंटर, PIB, नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी।
9 ठिकानों को निशाना बनाया गया
रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू में पाकिस्तान और पीओके में कुल मिलाकर, नौ (9) स्थलों को निशाना बनाया है। ये सभी वही जगहें हैं जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया। रक्षा मंत्रालय ने आगे बताया है कि हमारी कार्रवाई केंद्रित, प्रकृति में गैर-उग्र रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है। ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। आज बाद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान एलओसी पर तोपों से फायरिंग कर रहा
पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने पर एयर स्ट्राइक कर भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला ले लिया है। इससे बौखलाए पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर करीब 70 पोस्ट से भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों और नागरिकों के घरों को निशाना बना रहा है। तोपो के जरिय फायरिंग हो रही है।
जम्मू-कश्मीर में बुधवार तड़के नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना की अंधाधुंध गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई। रक्षा सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना गोलीबारी का उचित तरीके से जवाब दे रही है। उन्होंने कहा कि 6 और 7 मई की दरम्यानी रात को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के उस पार नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित चौकियों से अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी की, जिसमें तीन निर्दोष नागरिकों की जान चली गई।
भारतीय हमले के कुछ ही देर बाद पुंछ के कृष्णा घाटी, शाहपुर और मनकोट, जम्मू क्षेत्र के राजौरी जिले के लाम, मंजाकोट और गंभीर ब्राह्मणा एवं उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के करनाह इलाके में सीमा पार से भारी गोलाबारी की खबर मिली। मनकोट में दो नागरिकों के हताहत होने की खबर है। सीमा पर तैनात भारतीय सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी है। पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण लोगों को भूमिगत बंकरों में शरण लेनी पड़ी।
13 दिन से बिना उकसावे के गोलीबारी
पाकिस्तान पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सीमा पर लगातार 13 दिन से बिना उकसावे के गोलीबारी कर रहा है। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे। भारतीय सशस्त्र बलों ने इस हमले के जवाब में पाकिस्तान और PoK में मंगलवार देर रात 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। सशस्त्र बलों ने बहावलपुर को भी निशाना बनाया, जो आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख ठिकाना है। भारतीय सेना ने देर रात 1.44 बजे जारी एक बयान में कहा कि सैन्य हमले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए।