Breaking News

Operation Sindoor: CDS अनिल चौहान ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एक नए प्रकार का युद्ध, युद्ध का मकसद बाकी युद्धों से अलग, रात के समय लंबी दूरी में लक्ष्यों पर सटीक निशाना लगाना सबसे बड़ी चुनौती

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल अनिल चौहान ने गुरुवार को ऑपरेशन सिन्दूर  पर बात की. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने एक नए प्रकार के युद्ध की शुरुआत की है. इस ऑपरेशन से साबित हुआ कि हमले के दौरान हर बार भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया है. उन्होंने बताया कि इस युद्ध का मकसद बाकी युद्धों से विपरीत था.

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान पर पहला हमला रात करीब एक बजे किया गया, ताकि कोई भी नागरिक हताहत न हो.

ऑपरेशन सिंदूर एक ‘नए तरीके का युद्ध’

अनिल चौहान ने कहा कि यह एक नए प्रकार का युद्ध था. उन्होंने बताया कि पहले के युद्ध में जीत का मतलब कुछ और माना जाता था, जिसमें दुश्मन के कितने क्षेत्र पर कब्जा किया गया, उसके कितने हथियार नष्ट किए, युद्ध में कितने सैनिक मारे गए या कितने सैनिक बंदी बनाए गए थे, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर का मकसद अलग था.

जनरल चौहान ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर की जीत का पैमाना हमारे हमले की उच्च तकनीक थी, जिसका प्रदर्शन किया गया. उन्होंने बताया कि रात के समय लंबी दूरी के लक्ष्यों पर सटीक निशाना लगाना सबसे बड़ी चुनौती थी. चौहान ने कहा कि इस हमले के दौरान हमने साफ तौर पर पाकिस्तान को हरा दिया है.

बच्चों को सेना में शामिल होने के लिए किया प्रोत्साहित

जनरल चौहान ने बच्चों को भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि वे बड़े होकर सेना में शामिल होने की इच्छा रखें. इसके अलावा, उन्होंने बच्चों से कहा कि डिजिटल दुनिया से बाहर निकलकर नए अनुभव प्राप्त करें.

दरअसल, जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादियों की तरफ से किए गए पहलगाम हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे. इस हमले के बाद भारतीय सेना ने अपने ही देश में बैठकर उनके आतंकवादी संगठन को ध्वस्त कर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था.

About admin

admin

Check Also

मुजफ्फरनगर में फर्जी GST कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 42 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी मामले में पुलिस ने 3 आरोपि गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी जीएसटी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *