बिहार के मुंगेर जिले से जमीनी विवाद में गोलीबारी का मामला सामने आया है. यहां एक भूमि विवाद में दो पक्षों में भिडंत हो गई. इस दौरान करीब 50 राउंड फायरिंग की गई. घटना में गोली लगने से एक शख्स घायल हो गया है. ये विवाद जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर हुआ. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने मुंगेर से लखीसराय जाने वाली सड़क को जाम कर दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार, शनिवार को एक कब्रिस्तान की दीवार को लेकर के दो पक्षों में विवाद हो गई. विवाद के दौरान पथराव हुआ. इसके बाद फायरिंग की गई. दरअसल, हरदा पेट्रोल पंप के पास दशरथ मांझी की जमीन है, जिस पर बबलू मलिक नाम का शख्स कब्जा कर रहा था. पिछले 25 सालों से इस जमीन को लेकर के विवाद चल रहा है. हालांकि मामला कोर्ट में भी है.
दो दिन पहले ही बबलू मलिक को स्थानीय सत्यवती थाने की पुलिस ने कहा था कि विवादित जमीन पर दीवार न बनाएं. मामला कोर्ट में चल रहा है. इसके बाद भी बबलू मलिक ने दीवार बनाना शुरू कर दिया. लोगों ने जब इसका विरोध किया तो फायरिंग शुरू कर दी गई. वर्चस्व को बरकरार रखने के लिए कई राउंड फायरिंग की गई. इस दौरान बीच सड़क पर हो रही फायरिंग से बचने के लिए लोग भागने की कोशिश करते दिखे. इस गोलीबारी में अंकुश नाम के एक शख्स को गोली लगी है.
गोलीबारी में एक युवक घायल
अंकुश के परिजनों का कहना था कि उसका बेटा दूसरे प्रदेश में मजदूरी करता है. शनिवार को ही वह दिल्ली से आया था. वह अपने गांव के पास गंगा नदी में स्नान करने गया था. घर वापस आने के दौरान उसे गोली लग गई. गोली उसके बाएं पैर में लगी. गोली लगने के बाद अंकुश को तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया गया. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने मुंगेर से लखीसराय जाने वाली नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि युवक के बाएं पैर में घुटने के पास गोली लगी है, जो हड्डी को चीरते हुए निकल गई है. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
22 लोग गिरफ्तार
वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी हरकत में आई. मौके पर एसपी सैयद इमरान मसूद भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. एसपी ने बताया कि कब्रिस्तान की बाउंड्री को लेकर दो समुदाय में झगड़ा हुआ है, गोलियां भी चली है. दोनों पक्षों से 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल हालात सामान्य है. वीडियो के जरिए अन्य लोगों की पहचान की जा रही है.