Breaking News

One Nation One Election:-लोकसभा में मंगलवार को ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ विधेयक पेश, किसका समर्थन मिला और लोकसभा में मंगलवार को ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ विधेयक पेश नहीं?

One National One Election:-लोकसभा में ‘एक देश, एक चुनाव’ संविधान (129वां संशोधन) विधेयक पेश हो गया है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इसे पेश किया है। कानून मंत्री ने विधेयक को जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) के पास भेजने का प्रस्ताव रखा है।

अब इसे जेपीसी के पास भेज दिया गया है।

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग के बाद पर्ची से मतदान

सदन में बिल स्वीकार करने के लिए वोटिंग इलेक्ट्रॉनिक मशीन से वोटिंग हुई। बिल के पक्ष में 220, जबकि विपक्ष में 149 वोट पड़े। हालांकि, विपक्षी दलों ने इस पर आपत्ति जताई। विपक्ष की आपत्ति के बाद पर्ची से मतदान हुआ।

पर्ची से मतदान के नतीजे

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नतीजों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि प्रस्ताव पेश करने के पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 वोट पड़े।

#WATCH | The Constitution (One Hundred and Twenty-Ninth Amendment) Bill, 2024′ and ‘The Union Territories Laws (Amendment) Bill, 2024’ introduced by Union Law Minister Arjun Ram Meghwal in Lok Sabha.

(Source: Sansad TV) pic.twitter.com/3aqJotZrYf

 

 

पीएम ने दिया था JPC में भेजने का सुझाव: शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि जब इस विधेयक को मंजूरी के लिए कैबिनेट में लाया गया था, तो प्रधानमंत्री ने विधेयक को विस्तृत चर्चा के लिए जेपीसी के पास भेजने का सुझाव दिया था। पीएम मोदी ने कहा था कि इसे विस्तृत चर्चा के लिए जेपीसी के पास भेजा जाना चाहिए। शाह की टिप्पणी का समर्थन करते हुए मेघवाल ने जेपीसी गठन का प्रस्ताव दिया।

विपक्षी दलों का हंगामा

केंद्रीय मंत्री ने जैसे ही विधेयक को लोकसभा में पेश किया। तभी विपक्षी दल के सांसद हंगामा करने लगे। कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध कर रही है। इसके अलावा सपा, टीएमसी, आरजेडी, पीडीपी, शिवसेना उद्धव गुट और जेएमएम भी इस पर विरोध जता रही है। सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि तानाशाही थोपने की कोशिश की जा रही है।

वन नेशन-वन इलेक्शन के पक्ष में ये दल

  • भाजपा
  • जेडीयू
  • टीडीपी
  • वाईएआर कांग्रेस
  • बसपा

वन नेशन-वन इलेक्शन के विरोध में ये दल

  • कांग्रेस
  • सपा
  • टीएमसी
  • आरजेडी
  • पीडीपी
  • शिवसेना उद्धव गुट
  • जेएमएम

इससे पहले, लोकभा स्पीकर ने कहा कि इस पर जेपीसी के समय व्यापक चर्चा होगी। चर्चा के लिए सभी को पूरा समय दिया जाएगा। पूरे विस्तार के साथ चर्चा होगी। स्पीकर ने कहा कि जितने दिन आप चर्चा चाहते हो, मैं उतने दिन का ही समय दूंगा।

About ARYAN CHAUDHRI

ARYAN CHAUDHRI
Additional Chief Editor Mo. NO.-06390315006 Email - mr.aryan8005@gmail.com 1.Contact for Advertisement. 2.Contact for Latest News Update of your area. 3.Contact for Join Our Channel. 4.We are 24×7 hours with you.

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *