ओडिशा के कटक जिले के आठगड़ क्षेत्र में एक शादीशुदा कपल का सोशल मीडिया पर खतरनाक बाइक स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के आधार पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय यानी RTO ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक मालिक पर 16,000 रुपये का जुर्माना लगाया है.
पूरा मामला तब सामने आया जब इस शादीशुदा कपल का स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में एक युवक रॉयल एनफील्ड बाइक चला रहा था जबकि उसकी पत्नी बाइक के पेट्रोल टैंक पर बैठी है. दोनों ने किसी भी प्रकार का सुरक्षा उपकरण जैसे हेलमेट नहीं पहना था, और यह स्टंट खतरनाक तरीके से सार्वजनिक सड़क पर किया जा रहा था. यह वीडियो इंस्टाग्राम रील और यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए शूट किया गया था.
पुलिस ने कौन-कौन से चालान काटे?
वीडियो वायरल होने के बाद एक जागरूक नागरिक ने इसकी जानकारी ट्विटर पर शेयर कर दी. ओडिशा ट्रांसपोर्ट विभाग, डीजीपी, कटक के जिला कलेक्टर और प्रधान सचिव उषा पाढ़ी को टैग किया. शिकायत में वीडियो के साथ बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर भी जोड़ा गया था, जिससे बाइक मालिक की पहचान में आसानी हुई. जांच के दौरान पाया गया कि बाइक मोहन साहू के नाम पर पंजीकृत है. RTO ने मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत ₹16,000 का चालान काटा.
धारा 184 खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने पर ₹5,000
धारा 190(2) वायु और ध्वनि प्रदूषण फैलाने पर ₹10,000
धारा 194(D) चालक और सवारी द्वारा हेलमेट न पहनने पर ₹1,000
परिवहन विभाग ऐसे मामलों में सख्त
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक सड़कों पर स्टंट करना एक गंभीर अपराध है, जो न सिर्फ खुद की बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डालता है. साथ ही राज्य के सभी जिलों में परिवहन विभाग की सख्त निगरानी चल रही है और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी. यह घटना एक साफ संदेश देती है कि सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज़ के लिए नियमों का उल्लंघन करना भारी नुकसान में बदल सकता है.