भद्रक: ओडिशा के भद्रक जिले में ब्राउन शुगर तस्करी के शक में पुलिस ने एक महिला के घर पर छापा मारा और 25 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद की। सूचना के मुताबिक, भद्रक टाउन थाना क्षेत्र के मिर्जापुर इलाके के नयानगर में लंबे समय से ब्राउन शुगर की तस्करी हो रही थी। पुलिस को इसकी जानकारी तो थी, लेकिन सबूत और गवाहों की कमी के कारण कार्रवाई नहीं कर पा रही थी।
चावल, दाल और स्नैक्स के डिब्बों में छिपाए थे पैसे
छापेमारी वाले दिन पुलिस को पक्की सूचना मिली कि महिला के घर से ब्राउन शुगर की तस्करी हो रही है। इसके बाद पुलिस टीम ने भद्रक तहसीलदार संग्राम केशरी खुटिया की मौजूदगी में छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने लगभग 50 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की। घर की तलाशी में पुलिस को चावल, दाल और स्नैक्स के डिब्बों में छुपाए गए बंडलों में नोट मिले। यहां तक कि बिस्तर और गद्दों के नीचे भी नोट छिपाए गए थे।
महिला के घर से 25 लाख रुपये जब्त
तकिए के कवर में नकदी इतनी ज्यादा थी कि पुलिस टीम गिनते-गिनते थक गई और नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी। मौके से लगभग 25 लाख रुपये नकद जब्त किया गया। भद्रक एसपी ने बताया ” हमें गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि एक घर पर कुछ संदिग्ध चीजें पड़ी हुई है,साथ ही साथ बड़ी मात्रा में नकदी भी है। सूचना के आधार पर हमनें हमने एक ऑपरेशन शुरू किया। छापेमारी में हमने ब्राउन शुगर के साथ लगभग 25 लाख रुपए जब्त किया है। हमने मामले में संलिप्त एक महिला को भी हिरासत में लिया है और आगे की जांच कर रहे है।