संबलपुरः सोशल मीडिया पर रील्स बनाना अब आम बात हो गई है, लेकिन कभी-कभी ये आदत भारी भी पड़ सकती है। ओडिशा के संबलपुर ज़िले के रेढाखोल इलाके से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहाँ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वीडियो डालना एक परिवार को महंगा पड़ गया।
बच्चों के साथ रील बना रही थी पत्नी
जानकारी के मुताबिक, पति कार चला रहे थे और उनकी पत्नी अपने चार बच्चों के साथ कार की पिछली सीट पर बैठकर मोबाइल से रील्स बना रही थीं। इन रील्स को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। लेकिन उनका यह काम कैमरे की नजर से बच नहीं सका।
परिवहन विभाग ने काटा चालान
एक व्यक्ति ने यह वीडियो देखकर तुरंत परिवहन विभाग को टैग करते हुए शिकायत दर्ज कराई। वीडियो में महिला और बच्चे बिना सीट बेल्ट के कार में रील्स बनाते नजर आ रहे थे, जबकि गाड़ी तेज़ रफ्तार से चल रही थी। यह पूरी घटना 55 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई थी।
शिकायत के बाद राज्य परिवहन विभाग ने तुरंत एक्शन लेते हुए कार मालिक को नोटिस भेजा और मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल ₹11,000 का जुर्माना लगाया गया। बताया जा रहा है कि कार मालिक को नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया क्योंकि गाड़ी चलाते समय सभी यात्रियों को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है।
परिवहन विभाग ने दी चेतावनी
परिवहन विभाग हमेशा कहता है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह रील्स बनाए या कोई अन्य लापरवाही करे। यह घटना एक चेतावनी है उन सभी के लिए जो कार में बैठे-बैठे सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने में लगे रहते हैं। सोशल मीडिया पर कुछ सेकंड का फेम पाने के चक्कर में खुद और अपने बच्चों की जान जोखिम में डालना समझदारी नहीं है।