Breaking News

Nuh Braj Mandal Jalabhishek Yatra 2024: हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अनुराग रस्तोगी के आदेश के मुताबिक नूंह में इंटरनेट सेवा निलंबित

Braj Mandal Jalabhishek Yatra 2024: हरियाणा सरकार ने सांप्रदायिक तनाव की आशंका को देखते हुए नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं को 24 घंटे के लिए निलंबित कर दिया है. सरकार ने ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले यह फैसला लिया है.

हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अनुराग रस्तोगी के आदेश के मुताबिक, जिले में इंटरनेट सेवा रविवार शाम 6 बजे से सोमवार शाम 6 बजे तक (24 घंटे) निलंबित है.

एक अधिकारी के अनुसार, यह फैसला नियोजित धार्मिक जुलूस से पहले सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाहों और गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकने के लिए लिया गया है. हालांकि, बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज से संबंधित एसएमएस को निलंबन से छूट दी गई है. आदेश में कहा गया है कि जिले में तनाव, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सार्वजनिक शांति और सौहार्द्र भंग होने की आशंका है.

अधिकारी के मुताबिक निलंबन का आदेश व्हाट्सएप, फेसबुक, एक्स आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के जरिए गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए दिया गया है. नूंह पुलिस का कहना है कि यात्रा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

बता दें कि बीते साल 31 जुलाई को नूंह जिले में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान दो गुटों में हुई झड़प में दो होमगार्डों की मौत हो गई थी और कई पुलिसकर्मियों समेत 15 अन्य लोग घायल हो गए थे. इस दौरान जमकर पथराव हुआ था और कारों में आग लगा दी गई थी. उसी रात, गुरुग्राम में एक मस्जिद पर भीड़ ने हमला किया था और उसके नायब इमाम की हत्या कर दी थी.

नूंह में अभी कैसी है स्थिति?

नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा, ‘‘यात्रा से पहले स्थिति बहुत शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण है और दोनों समुदाय (हिंदू और मुस्लिम) इसका स्वागत करने के लिए तैयार हैं.’’ उन्होंने बताया कि यात्रा में शामिल सदस्यों के लिए कई स्वागत द्वार बनाए गए हैं और खाने-पीने के स्टॉल लगाए गए हैं.

ड्रोन के जरिए रखी जाएगी नजर

नूंह के पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह ने कहा कि यात्रा मार्ग पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘हम ड्रोन के जरिए सभी पर कड़ी नजर रखेंगे.”

नूंह में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के लगभग 2,500 जवान तैनात

हरियाणा सरकार ने ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले नूंह जिले में सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस ने बताया कि इस वर्ष यात्रा से एक दिन पहले जिले में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के लगभग 2,500 जवानों को तैनात किया गया है.

About admin

admin

Check Also

गणपति पूजा के दौरान सीजेआई के आवास पर पीएम मोदी के जाने पर एक बार फिर सीजेआई ने बयान दिया कहा है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि सामाजिक स्तर पर न्यायपालिका और कार्यपालिका…

नई दिल्ली: सीजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़ ने एक बार फिर गणपति पूजन पर पीएम मोदी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *