Breaking News

Nisha Bangre: मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी रहीं निशा बांगरे ने कांग्रेस से इस्तीफा दे कई गंभीर आरोप लगाए, कांग्रेस महिला विरोधी है…

Nisha Bangre Resign From Congress: मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी रहीं निशा बांगरे ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि कांग्रेस महिला विरोधी है.

मध्य प्रदेश कांग्रेस अधयक्ष जीतू पटवारी को अपना इस्तीफा सौंपते हुए निशा बांगरे ने कहा कि कांग्रेस ने पहले मुझे विधानसभा में टिकट नहीं दिया, फिर लोकसभा में टिकट देने का भरोसा दिलाया और इस बार भी वादाखिलाफी की. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस में महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं है.

उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “कांग्रेस ने कभी बाबा साहेब को भी टिकट नहीं दिया बल्कि उनके सामने उम्मीदवार उतारकर उन्हें चुनाव में हरवा दिया. कांग्रेस ने तब भी न्याय नहीं किया था और कांग्रेस आज भी न्याय नहीं कर पा रही है.”

उन्होंने ये भी कहा कि मैं बाबा साहेब के सिद्धांतों पर चलकर देश सेवा के ध्येय के साथ कांग्रेस में रहकर राजनीति में व्यापक स्तर पर काम करना चाहती थी लेकिन कांग्रेस ने मेरी योग्यता को ही मेरी अयोग्यता बना दिया.

आखिर में पूर्व एसडीएम निशा बांगरे ने कहा कि मैं कांग्रेस के सभी दायित्वों से मुक्त होना चाहती हूं और मैं अपना जीवन बाबा साहेब के विचारों के प्रचार प्रसार के लिए समर्पित करती हूं.

वहीं हाल ही में उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार से गुहार लगाकर डिप्टी कलेक्टर की नौकरी की मांग की थी. इसके लिए उन्होंने प्रमुख सचिव को चिट्ठी भी लिखी थी. इसी चिट्ठी के साथ निशा बांगरे ने कुछ उदाहरण का हवाला भी दिया गया है. साथ ही बांगरे ने कहा था कि उन्होंने जितने समय नौकरी की, वह पूरी ईमानदारी और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए की है.

About admin

admin

Check Also

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक को वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में कुछ पार्टी सांसदों की ओर से मतदान किए जाने के विवाद पर पत्र लिख चिंता जताई

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *