Breaking News

NIA: बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े आतंकवादी जतिंदर सिंह उर्फ ​​ज्योति को NIA ने मुंबई मेट्रो साइट से गिरफ्तार किया

NIA Terrorist Operation: बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े कथित आतंकवादी जतिंदर सिंह उर्फ ​​ज्योति को पंजाब आतंकी साजिश मामले में एनआईए (NIA) ने मानखुर्द में मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट से गिरफ्तार किया है. चौंकाने वाली बात ये है कि उसने मुंबई मेट्रो साइट पर काम करने से पहले दिल्ली और लखनऊ में मेट्रो साइटों पर क्रेन ऑपरेटर के रूप में काम किया था.

सूत्रों ने बताया कि ये जानकारी कलंबोली स्थित उसके एम्प्लॉयर गिल इंटरप्राइजेज के माध्यम से सामने आई. कंपनी ने सिंह को मानखुर्द मेट्रो साइट पर क्रेन चलाने के लिए रिक्रूट किया था, जो अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड को दिए गए लाइन-2बी (येलो लाइन) प्रोजेक्ट का हिस्सा है.

अमरजीत सिंह ने जतिंदर के बारे में दी अहम जानकारी

सूत्रों के अनुसार इसी मामले में गिल इंटरप्राइजेज के मालिक अमरजीत सिंह का बयान NIA ने दर्ज किया है. अमरजीत ने दावा किया कि उन्होंने जतिंदर सिंह का केवल उसके काम के अनुभव की जांच की जिससे पता चला कि उसने पहले दिल्ली, लखनऊ और घाटकोपर से वर्सोवा तक मुंबई मेट्रो के पहले फेज में मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम किया था. जिसके लिए उसने सभी जरूरी आइडेंटिटी कार्ड दिया था और क्रेन ऑपरेटर का काम करने का एक्सपीरियंस लेटर भी दिखाया था. आरोपी जतिंदर सिंह व्यवहार के बारे में कोई शिकायत नहीं थी और साइट पर किसी ने भी उसके बारे में कुछ भी संदिग्ध नहीं देखा. वह अपने काम को लेकर हमेशा गंभीर नजर आता था.

NIA की कार्रवाई के बाद सस्पेंड हुआ कॉन्ट्रैक्ट

अमरजीत ने आगे दावा किया कि कलंबोली में जिस आदमी ने उसका परिचय कराया उसने दावा किया कि वह आरोपी का चाचा है. आरोपी जतिंदर को 27,000 हजार रुपये सैलरी मिल रही थी. NIA की कार्रवाई के बाद अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड के साथ कॉन्ट्रैक्ट सस्पेंड कर दिया गया है.

मुंबई पुलिस कर रही है जतिंदर सिंह की प्रोफाइल की जांच

अमरजीत सिंह के पास से जतिंदर सिंह के कई ID कार्ड्स और एक्सपीरियंस की जानकारी मिली मिली है, जिसके मुताबिक उसने 2016 में दिल्ली मेट्रो और लखनऊ मेट्रो में क्रेन ऑपरेटर के रूप में काम किया था. उनके बायोडाटा में उसने 2008 में मुंबई मेट्रो प्रोजेक्ट में काम करने का दावा किया है. इस दौरान घाटकोपर से वर्सोवा की मेट्रो लाइन का निर्माण काम चल रहा था. मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि वे जतिंदर सिंह की प्रोफाइल की जांच कर रहे हैं और मुंबई में अभी तक उससे संबंधित कोई भी क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं मिली है. जांच एजेंसी मेट्रो कार शेड में उन लोगों से भी पूछताछ कर रहे हैं जो जतिंदर के करीबी थे या उसके साथ रह रहे थे.

जतिंदर सिंह का आतंकी कनेक्शन

जतिंदर सिंह को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े पंजाब आतंकी साजिश मामले में सोमवार (23 दिसंबर) को NIA ने गिरफ्तार किया था. NIA के अनुसार सिंह डेसिग्नेटेड खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ ​​लांडा और गैंगस्टर बचित्तर सिंह उर्फ ​​पवित्र बटाला का करीबी सहयोगी है. वह कथित तौर पर मामले के एक अन्य आरोपी बलजीत सिंह उर्फ ​​राणा भाई को हथियार मुहैया कराने में शामिल था और इस साल जुलाई से फरार था.

About admin

admin

Check Also

रूस-यूक्रेन युद्ध में आजमगढ़ का एक युवक रूसी सेना में भर्ती हुआ था और यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ते हुए मारा गया।

आजमगढ़ (उप्र):  रूस-यूक्रेन युद्ध में यूपी का भी एक लड़ाका मारा गया है। यह युवक यूक्रेन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *