Breaking News

New Year Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने नए साल की तैयारियां शुरू कर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए, क्लब, होटल, रेस्तरां, पब और मॉल आदि जगहों पर बड़ी भीड़ इकट्ठा होने की उम्मीद…

दिल्ली पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या के लिए कड़े इंतजाम किए हैं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग 20,000 पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात किए हैं. पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के सीमावर्ती इलाकों में भी तैनाती बढ़ा दी है. पुलिस ने कहा कि यातायात पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों सहित लगभग 20,000 पुलिसकर्मी हुड़दंगियों और यातायात उल्लंघनों को रोकने के लिए मैदान पर तैनात रहेंगे. दिल्ली की सीमा हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगती है.

इन तीनों राज्यों से बड़ी संख्या में लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी पहुंचते हैं. पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार महला ने कहा कि हमने आगामी नए साल की पूर्व संध्या समारोह के दौरान सभी निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक व्यवस्था तैयार की है.

बड़ी भीड़ इकट्ठा होने की उम्मीद

विभिन्न क्लबों, होटलों, रेस्तरां, पब, मॉल, भोजनालयों और पार्कों में बड़ी भीड़ इकट्ठा होने की उम्मीद है और कनॉट प्लेस/कनॉट सर्कस, खान मार्केट, पांच सितारा होटलों सहित विशेष व्यवस्था की जाएगी. ललित, इंपीरियल, पार्क, रॉयल प्लाजा, शांगरी-ला, ले मेरिडियन, ताज महल, ताज विवांता, मेट्रोपॉलिटन, क्लेरिजेस, अशोक, सम्राट, आईटीसी मौर्य और ताज पैलेस, इंडिया गेट, ‘सी’ हेक्सागोन और कर्तव्य पथ, मंदिर और गुरुद्वारे पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं.

डीसीपी ने कहा कि व्यवस्था को दो जोन में बांटा गया है, जिसकी समग्र निगरानी डीसीपी, नई दिल्ली की ओर से की जाएगी. संसद मार्ग और कनॉट प्लेस जैसी जगहों पर जोन-ए की निगरानी अतिरिक्त डीसीपी-I की ओर  की जाएगी और जोन-बी की निगरानी चाणक्य पुरी, बाराखंभा रोड और तुगलक रोड जैसी जगहों पर अतिरिक्त डीसीपी-II की ओर से की जाएगी. चार एसीपी, 23 इंस्पेक्टर, 648 पुलिस कर्मचारी, 100 होम गार्ड, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 11 कंपनियां – पुरुषों की 10 कंपनियां और महिलाओं की एक कंपनी तैनात की जाएंगी.

डॉक्टरों की भी होगी तैनाती

दो एम्बुलेंस वैन, दो फायर टेंडर, दो जेल वैन, बम निरोधक दस्ते की दो टीमें, 28 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, स्वाट की दो टीमें, पराक्रम वाहनों की तीन टीमें, 33 एमपीवी, 30 मोटरसाइकिल-गश्ती टीमें, 43 फुट- गश्ती दल, 29 सीमा चौकियां, पार्किंग स्थलों पर 30 वाहन-जांच दल, सात सादे कपड़े वाले स्पॉटर और पांच गिरफ्तारी दल तैनात किए जाएंगे. शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों की मेडिकल जांच करने के लिए क्षेत्र में दो डॉक्टरों को तैनात किया जाएगा.

पुलिस ने विशेष सुरक्षा कवरेज के लिए 35 प्रमुख उत्सव स्थलों को सुरक्षित कर लिया है, टीमें 15 मॉल, मोटल, सिनेमा हॉल और अन्य लोकप्रिय स्थानों जैसे महत्वपूर्ण स्थानों की निगरानी करेंगी. साथ ही आठ प्रमुख होटलों को सुरक्षा बढ़ाई जाएगी.

About admin

admin

Check Also

सऊदी अरब ने हाल में ही देश में विदेशी निवेश की इजाजत दे दी, मक्का-मदीना में दूसरे मजहब के लोगों की कंपनियां नहीं होनी चाहिए, पाकिस्तानी लड़कियों ने कही ये बात

Saudi Arabia – Pakistan News: सऊदी अरब ने हाल में ही देश में विदेशी निवेश की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *