22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई. ये मौका करीब 500 साल बाद आया. अब रामलला को बोरे से निकालकर धूमधाम से उनकी प्राण प्रतिष्ठा की गई. इसे लेकर श्रीराम भक्तों में जश्न का माहौल है.
अयोध्या से पूरा देश राममय हो गया है. अब सवाल ये है कि राम मंदिर आम लोगों के लिए कब खुलेगा और रामलला की पूजा का समय क्या होगा. रामलला को भव्य राम मंदिर में विराजमान कर दिया गया है. भगवान श्री राम मंदिर में दर्शन का नया समय जारी कर दिया गया है. कल यानी 25 जनवरी से सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक श्री रामलला के दर्शन किये जा सकेंगे.
प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में रामलला के भक्तों की भारी भीड़ जुट रही है. इसे देखते हुए सीएम योगी ने परिवहन विभाग, नगर विकास और पुलिस विभाग के बीच समन्वय और अंतरराज्यीय संचार बनाए रखने के निर्देश दिए हैं और अयोध्या के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन रद्द करने के निर्देश दिए हैं. जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी ने मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ हालात का जायजा लिया. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने बड़ी संख्या में एकत्र हुए भक्तों के लिए दर्शन और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की। उन्होंने श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीए…
RB News World Latest News