Breaking News

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 में महाजन इमेजिंग एंड लैब्स की नई ब्रांच खोली गई, उद्घाटन दिल्ली के LG विनय सक्सेना ने किया

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 में महाजन इमेजिंग एंड लैब्स की नई ब्रांच खोली गई है। इसका उद्घाटन दिल्ली के LG विनय सक्सेना ने किया है। उद्घाटन समारोह में इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा समेत कई बड़ी हस्तियां और डॉक्टर्स शामिल हुए।

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने क्या कहा?

दिल्ली के LG विनय सक्सेना ने कहा, “दिल्ली में इस तरीके की लैब बहुत जरूरी है। दिल्ली में अभी स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी सही नहीं है। अगर ऐसी लैब्स होंगी तो लोगों को काफी मदद मिलेगी और स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर होगी। आगे कोशिश रहेगी कि प्राइवेट सेक्टर के साथ मिलकर सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करे।”

Delhi LG, Rajat sharma

महाजन इमेजिंग एंड लैब्स की नई ब्रांच के उद्घाटन के अवसर पर दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना, इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा और अन्य गणमान्य लोग
कैसा है माहौल?

यह एक ऐसी जगह है, जहां पर डिजाइनिंग इस तरीके से की गई है कि पुराने भारत की एक झलक भी दिखे और मॉडर्न युग का इलाज भी हो। गाय के गोबर से दीवारें बनाई गई हैं। इसका लुक एथनिक है और इसकी खासियत है कि ये एक इंटीग्रेटेड लैब है। अब ब्लड टेस्ट से लेकर पैथ लैब के सभी टेस्ट, कॉर्डियोलॉजी और रेडियोलॉजी के सभी टेस्ट, एक्स-रे, सीटी स्कैन और एमआरआई एक ही लैब में हो सकेंगे।

Delhi LG Vinay Saxena, Rajat sharma

दिल्ली के LG विनय सक्सेना ने लैब का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में इंडिया टीवी के एडिटन इन चीफ रजत शर्मा भी शामिल हुए।

रजत शर्मा ने की ऋतु और हर्ष महाजन की तारीफ

लैब की नई ब्रांच के उद्घाटन के मौके पर इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने ऋतु महाजन और हर्ष महाजन के काम की तारीफ की। उन्होंने कहा, “ऋतु महाजन और हर्ष महाजन जब भी कोई काम करते हैं तो बहुत अलग काम करते हैं। वह नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा डायग्नोसिस सेंटर डेवलप करना अपने में ही एक ग्लोबल पहल है। मुझे लगता है कि बाकी लोग भी इसे फॉलो करेंगे। मैं इन्हें बहुत पहले से जानता हूं। कई सालों से जब भी कोई नई टेक्नोलॉजी आती है, यह उसका इस्तेमाल करते हैं।”

Delhi LG Vinay Saxena, Rajat sharma

Image Source : REPORTER INPUT
महाजन इमेजिंग एंड लैब्स की नई ब्रांच के उद्घाटन के अवसर पर दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना, इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा और अन्य गणमान्य लोग

 

डॉक्टर ऋतु महाजन ने बताईं लैब की खासियतें

डॉक्टर ऋतु महाजन ने बताया, “MRI AI इनेबल्ड है। कार्डियक के लिए न्यूरो के लिए एक फ़ास्ट स्टेप है। हमारे पास ऐसी मशीने हैं, जो वन ऑफ द बेस्ट हैं और दुनिया में पहली हैं। इस लैब को इस तरीके से बनाया गया है कि पेशेंट को यहां आकर अच्छा महसूस हो।”

Delhi LG, Rajat sharma

Image Source : REPORTER INPUT
महाजन इमेजिंग एंड लैब्स की नई ब्रांच के उद्घाटन के अवसर पर दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना, इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा और अन्य गणमान्य लोग

 

डॉक्टर हर्ष महाजन ने कही ये बात

डॉक्टर हर्ष महाजन ने कहा, “यह लैब अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है। हाईली क्वालिफाइड डॉक्टर्स और टेक्निशियन हमारे यहां हैं। रेडियोलोजी, कार्डियोलॉजी समेत छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा टेस्ट जल्दी हो और उसकी रिपोर्ट जल्द से जल्द मिल सके, यही हमारी कोशिश है। लैब की खासियत ये है कि AI जेनरेटेड रिपोर्ट है जोकि दावा करती है कि अपने में सबसे एक्यूरेट रिपोर्टिंग है।”

 

About admin

admin

Check Also

अमरोहा: एक मंदिर में शातिर चोर ने घुसकर पहले भोले नाथ से हाथ जोड़कर माफी मांगी और फिर मंदिर में रखा बड़ा सा दानपात्र लेकर फरार, गिरफ्तार

सावन का पवित्र महीना चल रहा है और लोग भोले शंकर की पूजा अर्चना कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *