Breaking News

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरवील ने तिहाड़ जेल से लोगों के लिए संदेश भेजा, राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके संदेश सुनाया, ‘मेरा नाम अरविंद केजरीवाल, मैं आतंकवादी…’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरवील ने तिहाड़ जेल से लोगों के लिए संदेश भेजा है. आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीएम केजरीवाल का यह संदेश सुनाया. इसमें उन्हें कहते सुना जा रहा, ‘मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है, मैं आतंकवादी नहीं हूं.’

संजय सिंह ने इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आप अरविंद केजरीवाल के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार कर रहे हैं, आपको शर्म नहीं आती है. प्रधानमंत्री अपनी दुर्भावना में इस कदर बढ़ चुके हैं कि उनके (केजरीवाल के) परिवार और बच्चे से मुलाकात में बीच में शीशे की दीवार लगाकर कराई जा रही है.’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘पंजाब जैसे सूबे के मुख्यमंत्री (भगवंत मान) जिनको जेड प्लस की सुरक्षा मिली हुई है, दिल्ली के 3 बार के निर्वाचित मुख्यमंत्री की उनसे मुलाकात बीच में शीशे की दीवार लगाकर कराई जाती थी. बीजेपी ने इस कार्रवाई से जाहिर कर दिया है कि उनकी केजरीवाल से नफरत की भावना है.’

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1780099036470743340%7Ctwgr%5Eb761d73c061b193422fa963ffa789fc4f6ad96d1%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-35399997991376822946.ampproject.net%2F2403280457000%2Fframe.html

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को तिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी और आरोप लगाया कि उनके साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है. मान ने कहा कि वह केजरीवाल से आधे घंटे के लिए मिले, लेकिन उनके बीच एक कांच की दीवार थी, और दोनों नेताओं के बीच फोन कॉल के जरिये बातचीत हुई.

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल ने उन्हें विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के वास्ते विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए कहा है. मान ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं उन्हें देखकर भावुक हो गया. उनके साथ एक खूंखार अपराधी की तरह व्यवहार किया जा रहा है. उनकी गलती क्या है? क्या यह उनकी गलती है कि उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक, स्कूल, अस्पताल बनाए? आप उनके साथ ऐसे व्यवहार कर रहे हैं, जैसे आपने किसी बड़े आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया हो.’

उन्होंने कहा, ‘जब (कांग्रेस नेता) पी. चिदंबरम जेल में थे, तो सोनिया गांधी उनसे व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करती थीं, लेकिन आज हमारे बीच एक कांच की दीवार थी. मोदीजी क्या चाहते हैं? यह उन्हें महंगा पड़ेगा. केजरीवाल के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है, जो कट्टर ईमानदार हैं.’

आबकारी नीति से संबंधित धन शोधन मामले में 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से भाजपा उनके इस्तीफे की मांग कर रही है. हालांकि, आम आदमी पार्टी और उसके मंत्रियों ने कहा है कि केजरीवाल जेल से सरकार चलाते रहेंगे.

About Manish Shukla

Check Also

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक को वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में कुछ पार्टी सांसदों की ओर से मतदान किए जाने के विवाद पर पत्र लिख चिंता जताई

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *