नई दिल्लीः असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बीच खबर है कि ओवैसी की पार्टी दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख़ पठान को विधानसभा का टिकट देने पर विचार कर रही है। इसको लेकर अभी हाल में ही एआईएमआईएम के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने शाहरुख़ पठान के परिजनों से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान शाहरुख के परिजनों से चुनाव लड़ाने पर चर्चा हुई है।
जानकारी के अनुसार, ओवैसी की पार्टी शाहरुख़ पठान को सीलमपुर से टिकट दे सकती है। यह मुस्लिम बहुल इलाका है। पिछले चुनाव में यहां से आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी। आमतौर पर इस सीट पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मुख्य मुकाबला होता है। ऐसे में शाहरुख़ पठान यहां से चुनाव लड़ता है तो मुकाबला दिलचस्प हो सकता है।
शोएब जमई ने की परिजनों से मुलाकात
एआईएमआईएम नेता शोएब जमई ने एक्स पर ट्वीट कर रहा कि पिछले दिनों जेल में बंद शाहरुख पठान के घर पर उनकी मां से मेरी मुलाकात हुई। दिल्ली मजलिस (AIMIM) का एक डेलिगेशन उनके परिवार से मुलाकात करके उनके हालात और कानूनी सहायता के सिलसिले में बातचीत की है। दिल्ली में इंसाफ की मुहीम में हमारा यह छोटा सा कदम कई परिवारों को हौसला देगा, जिनके बच्चे बिना ट्रायल के सालों से जेल में बंद है। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार जमानत उन कैदियों का अधिकार है जिनके मामले लंबित हैं।
RB News World Latest News