Breaking News

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में 10 साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में 35 साल के आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में 10 साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 35 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़िता को मेडिकल सहायता दी गई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “मौके पर पहुंचने पर यह पता चला कि नरेला निवासी पीड़िता के साथ उसके पड़ोसी ने ही यौन उत्पीड़न किया था। आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया है।”

पुलिस ने बताया कि बच्ची को तत्काल चिकित्सा सहायता मुहैया कराई गई है। इसके अलावा, परामर्शदाताओं की मौजूदगी में उसका बयान भी दर्ज किया जा रहा है।

आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई

पुलिस ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।

युवक ने माता-पिता, भाई की हत्या की

एक अन्य खबर में, दक्षिणी दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में बुधवार को एक युवक ने अपने माता-पिता और बड़े भाई की कथित तौर पर हत्या कर दी। उनके घर पहुंची पुलिस ने पाया कि वहां खून फैला हुआ था और इसके बाद से पुलिस ने लगभग 22-23 साल के सिद्धार्थ की तलाश शुरू कर दी है, जो हत्या के बाद से फरार है। सिद्धार्थ का कथित तौर पर मानसिक उपचार किया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि उन लोगों की पहचान प्रेम सिंह, उनकी पत्नी रजनी और उनके बड़े बेटे ऋतिक (24) के रूप में हुई है। प्रेम की उम्र 45 से 50 के बीच है, जबकि रजनी की उम्र 40 से 45 साल बताई गई है।

About Manish Shukla

Check Also

नई दिल्ली: चीन के राजदूत शू फीहोंग ने भारत के साथ मजबूत दोस्ती और सहयोग की वकालत करते हुए अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए गए भारी टैरिफ को ‘गुंडागर्दी’ करार दिया, चीन भारत के साथ मजबूती से खड़ा है।

नई दिल्ली: चीन के राजदूत शू फीहोंग ने भारत के साथ मजबूत दोस्ती और सहयोग की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *