Breaking News

नेपाल: नारायणी, बागमती, त्रिशूली, मेग्दी, सहित सभी नदियां खतरे की निशान से ऊपर, सप्तकोशी बैराज के 46 फाटक को उठा दिया, अबतक 62 लोगों की मौत

नेपाल में भारी बारिश से बाढ़ तबाही मचा रही है. नारायणी नदी अपने साथ सबकुछ बहा ले जाने पर आमादा है. नदी के तटीय इलाकों के सभी घरों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. देखने से लगता है मानो नदियों के बीच गांव बसे हैं. चारों तरफ दूर-दूर तक पानी ही पानी नजर आ रहे हैं. बाढ़ से बचने के लिए लोग पलायन करने पर मजबूर हैं. वहीं भूस्खलन, बाढ़ और आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 62 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं बाढ़ की तेज धार से नेपाल की सड़कें ध्वस्त हो रही है. बाढ़ और भुस्खलन से पूरे नेपाल में 45 सड़कों पर आवागमन बाधित है. तनहू जिले के सिग्दी खोला में तेज बहाव में दो लोग फंस गए, जिन्हें नेपाल आर्मी के जवान ने रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर बाहर निकाला.

उफान पर नदियां

नेपाल की नारायणी, बागमती, त्रिशूली, मेग्दी, सहित सभी नदियां खतरे की निशान से ऊपर बह रही है. एहतियातन नेपाल ने सप्तकोशी बैराज के 46 फाटक को उठा दिया है. अब ये नेपाल की आफत बिहार में बाढ़ बनकर मुश्किल पैदा करेंगे.

अब तक 62 लोगों की मौत

वहीं मानसून की शुरुआत के बाद से अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 62 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही 90 अन्य घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में से भूस्खलन से 34 लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 लोग बाढ़ में मारे गए है. जबकि प्राकृतिक आपदाओं के कारण सात लोग लापता हो गए हैं. गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि ये मौतें भूस्खलन, बाढ़ और आकाशीय बिजली गिरने से हुई हैं.

1.8 मिलियन लोग प्रभावित

काठमांडू में बागमती और बिष्णुमती नदियां अपने खतरे के निशान को पार कर गईं, जिससे आवासीय क्षेत्रों में बाढ़ आ गई है. काठमांडू में बाल्खू और थापथली जैसे इलाकों में बाढ़ आ गई, जिससे लोगों को शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. जैसे-जैसे पूरे नेपाल में मानसून तेज़ हो रहा है, सरकार का अनुमान है कि इस मौसम में बारिश से संबंधित घटनाओं से 1.8 मिलियन लोग प्रभावित हो सकते हैं.

About admin

admin

Check Also

गणपति पूजा के दौरान सीजेआई के आवास पर पीएम मोदी के जाने पर एक बार फिर सीजेआई ने बयान दिया कहा है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि सामाजिक स्तर पर न्यायपालिका और कार्यपालिका…

नई दिल्ली: सीजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़ ने एक बार फिर गणपति पूजन पर पीएम मोदी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *