नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ऑपरेशन सागर मंथन के तहत देश में अबतक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप को बरामद किया है. NCB के अधिकारियों के मुताबिक बीच समुद्र में NCB का ये अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन था. NCB इससे पहले ड्रग्स को लेकर जमीन पर ही ऑपरेशन करती थी, लेकिन नेवी और गुजरात ATS की मदद से इस ऑपरेशन में NCB ने 3300 किलो ड्रग्स बरामद कर इतिहास रच दिया.
3300 किलो ड्रग्स की बरामदगी
NCB को ड्रग्स से भरे इस समुंद्री जहाज की जानकारी पिछले हफ्ते मिली थी. इसी जानकारी पर जांच के दौरान पता चला कि 27 फरवरी की सुबह ये जहाज पोरबंदर पोर्ट पर आने वाला है, जिसके बाद NCB तुरंत हरकत में आई और इस ऑपरेशन में गुजरात ATS और इंडियन नेवी को भी हिस्सा बनाया गया. 27 फरवरी की सुबह 5 से 7 बजे के बीच समुंद्र के बीच में जहाज को देखकर उसे इंटरसेप्ट किया गया.
कैसे कामयाब हुआ ऑपरेशन
जानकारी मिली थी कि मछली पकड़ने वाली एक विदेशी नौका में 3000 किलो से अधिक ड्रग्स और पांच सात विदेशी नागरिकों के साथ भारतीय समुद्री क्षेत्र में आ रहा है. इसके अलावा ये भी सूचना था कि नौका से 27 फरवरी को सुबह 5:00 से 7:00 बजे भारतीय जल सीमा के अंदर एक निश्चित बिंदु पर सामग्री को पहुंचाया जाएगा. इस सूचना के आधार पर ऑपरेशन सागर मंथन को लांच किया गया. इंडियन नेवी ने इसमें लीड लेते हुए इनपुट के आधार पर कई जानकारियां इकट्ठी की और इंडियन ओशन में ऑपरेशन में लगाए गए. साथ ही साथ जमीन से गुजरात एटीएस भी एनसीबी के साथ जुड़ी और इस ज्वाइंट ऑपरेशन की मदद से हम इन सबको पकड़ने में कामयाब रहे.
ड्रग्स से भरा पानी का ये जहाज ईरान से हिंदुस्तान के लिए रवाना हुआ था. इस जहाज में जो ड्रग्स भरी थी उसमें पैकेजिंग पर पाकिस्तान का नाम लिखा हुआ था. ड्रग्स के साथ 5 विदेशी नागरिक भी गिरफ्तार हुए हैं जिनके पास कोई भी पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ है. ये ड्रग्स हिंदुस्तान में कहां सप्लाई होनी थी इसके बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही इस बात का पता लगाया जा रहा है कि क्या बरामद ड्रग्स के तार पाकिस्तान के सबसे बड़े ड्रग तस्कर और दाऊद के करीबी हाजी सलीम से जुड़े हैं, क्योंकि इससे पहले जब NCB ने ओपरेशन समुंद्र गुप्त चलाया था तब उस दौरान बरामद हुई करीब 2500 किलोग्राम ड्रग्स के तार हाजी सलीम से जुड़े पाए गए थे.
RB News World Latest News