Breaking News

नवी मुंबई के रबाले में ट्रक हेल्पर के अपहरण मामले में नवी मुंबई पुलिस ने पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर और उनकी मां मनोरमा खेडकर के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया

बर्खास्त प्रोबेशनरी IAS पूजा खेडकर के परिवार से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। नवी मुंबई के रबाले में ट्रक हेल्पर के अपहरण मामले में नवी मुंबई पुलिस ने पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर और उनकी मां मनोरमा खेडकर के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया है। नवी मुंबई पुलिस दोनों की लगातार तलाश कर रही है, लेकिन यह दोनों पिछले 9 दिनों से फरार हैं। इसी मामले में पुलिस एक अज्ञात व्यक्ति की भी तलाश कर रही है। वहीं, खेड़कर परिवार का ड्राइवर-कम-बॉडीगार्ड प्रफुल्ल सालुंखे पुलिस की गिरफ्त में है।

कैसे हुए थे फरार?

नवी मुंबई पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिस दिन रबाले पुलिस और पुणे पुलिस मनोरमा के पुणे वाले घर में जांच के लिए गई थी, उसी दिन दिलीप खेडकर, मनोरमा खेडकर और उनका बॉडीगार्ड वहां से फरार हो गए। बताया जाता है कि पहले दिलीप और बॉडीगार्ड अपनी लैंड क्रूजर गाड़ी से भागे और लगभग 30 मिनट बाद मनोरमा खेडकर भी वहां से निकल गईं। तीनों आरोपी दोपहर 12 से 3 बजे के बीच फरार हुए थे।

अब तक गाड़ी भी नहीं मिली

सूत्रों के मुताबिक, दिलीप खेडकर और उनका बॉडीगार्ड गाड़ी लेकर पुणे से सीधे अहमदनगर पहुंचे। वहां दिलीप खेडकर ने बॉडीगार्ड को गाड़ी से उतरने को कहा और खुद लैंड क्रूजर लेकर आगे बढ़ गए। इसके बाद बॉडीगार्ड सीधे अपने गांव धुले चला गया। पुलिस को शक है कि दिलीप खेडकर ने ही गाड़ी को कहीं छुपा दिया और फरार हो गया। अब तक नवी मुंबई पुलिस को वह लैंड क्रूजर गाड़ी बरामद नहीं हुई है।

यहां समझें पूरा मामला

ट्रक के क्लीनर के अपहरण के मामले में पुलिस ने पूजा के पिता दिलीप खेडकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। वहीं, सरकारी काम में बाधा डालने और सबूत नष्ट करने के आरोप में उनकी मां मनोरमा खेडकर पर भी केस दर्ज हुआ है। पुलिस जब इस केस की जांच के लिए पुणे स्थित खेडकर परिवार के घर पहुंची थी तो वहां उन्हें अपहरण में इस्तेमाल की गई कार मिली थी। इस दौरान पूजा की मां मनोरमा खेडकर ने पुलिस से अभद्र व्यवहार किया और पूछताछ के लिए गेट तक नहीं खोला। ये भी आरोप है कि उन्होंने पुलिसकर्मियों पर कुत्ते छोड़ने की भी कोशिश की।

 

About admin

admin

Check Also

मुजफ्फरनगर में फर्जी GST कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 42 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी मामले में पुलिस ने 3 आरोपि गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी जीएसटी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *