Breaking News

नागपुरः समृद्धि एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा के पास तार की बाड़ में फंसने के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने एक तेंदुए को सुरक्षित बचाया।

नागपुरः महाराष्ट्र के नागपुर में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा के पास तार की बाड़ में फंसने के बाद रविवार को वन विभाग के कर्मचारियों ने एक तेंदुए को सुरक्षित बचा लिया। जानवर को मामूली चोटें आई थीं, जिसे तुरंत चिकित्सा के लिए गोरेवाड़ा ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर ले जाया गया।

रेस्क्यू टीम ने कैचपोल की मदद से तेंदुआ को पकड़ा

जानकारी के अनुसार, नागपुर के समृद्धि हाइवे पर जीरो प्वाइंट टोल बूथ के पास खेतों के तारों में फंसे तेंदुए को ट्रीटमेंट की टीम ने रेस्क्यू कर उपचार के लिए ट्रीटमेंट केंद्र भेज दिया है। नागपुर के बुटीबोरी वन क्षेत्र को फोन पर यह जानकारी मिली कि समृद्धि महामार्ग के नीचे वन प्राणियों के लिए बनाए अंडरपास से सटे एक खेत की फेंसिंग में तेंदुआ फंस गया है। सूचना मिलते ही नागपुर के सेमिनार हिल्स ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर की टीम घटनास्थल पर पहुंची। वहां की परिस्थितियों को देखते हुए टीम ने तेंदुओं को फिजिकल रेस्क्यू करने का फैसला किया।

इसके बाद तत्परता से तेंदुए को कैचपोल की मदद से रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू टीम ने कैचपोल की मदद से तेंदुआ के सामने के पंजे और गर्दन को स्थिर किया और उसे हाईवे पर मौजूद एंबुलेंस में रखा। तेंदुए को मामले चोट आई थी। उसे उपचार के लिए ले जाया गया।

तेंदुए को एंबुलेंस से गोरेवाड़ा ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर भेजा गया

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कैचपोल की मदद से तेंदुए के पैर और गर्दन को पकड़ कर उसे जाली की मदद से पकड़ा गया। इस तरह तेंदुए को बेहोश किए बिना फेंसिंग से छुड़ाया गया। तार की फेंसिंग में फंसने से तेंदुआ मामले जख्मी हो गया था। इसे देखते हुए तेंदुए को एंबुलेंस से आगे के उपचार के लिए ट्रांजिट कैंप भेजा गया है। उन्होंने बताया कि समृद्धि महामार्ग पर जिरो प्वाइंट बूथ के पास मुंबई से नागपुर की ओर आने वाले महामार्ग के नीचे हुई तेंदुआ फंस गया था। स्थानीय नागरिकों ने बुटीबोरी के वन परिक्षेत्र को इसकी सूचना दी थी।

About Manish Shukla

Check Also

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक को वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में कुछ पार्टी सांसदों की ओर से मतदान किए जाने के विवाद पर पत्र लिख चिंता जताई

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *