बिहार के मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक मोहल्ले से 23 मार्च को एक 17 साल की छात्रा गायब हो गई थी. परिजनों ने इस मामले में तीन लड़कों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले में लड़की की खोज कर ही रही थी कि इस बीच लड़की ने सोशल मीडिया पर पुलिस के लिए एक 22 सेकंड का वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में लड़की कह रही है कि वह अपनी मर्जी से घर से आई है. हम शादी करना चाहते हैं.
पिता ने लगाया अपहरण का आरोप
इस बीच आरोपी ने उन्हें बताया कि तुम्हारी पटना में है और उसका दोस्त उसके साथ है. पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी को शादी या फिर बेचने की नियत से अगवा किया गया है. पिता ने दूसरे संप्रदाय के तीन युवकों के खिलाफ गलत नीयत से अपहरण का मामला दर्ज कराया है. ऐसे कहा जा रहा है कि पहले तो नाबालिग हिन्दू लड़की को दूसरे सम्प्रदाय के लड़के ने प्रेम जाल में फसाया और फिर उसका अपहरण कर लिया.
‘तीन लड़के आते थे मिलने’
इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की अपनी मर्जी से शादी करने की बात कह रही है. लड़की ने दावा किया है कि वह बालिग है. लड़की वीडियो में पुलिस से कह रहा है कि हम अपनी मर्जी से आए हैं. हम शादी करना चाहते हैं. आप लोग मेरे और लड़के के परिवार पर केस नहीं कीजिएगा. वायरल वीडियो को लेकर लड़की के पिता का कहना है कि वीडियो दवाब में बनाकर डाला गया है.
जांच में जुटी पुलिस
मेरी लड़की नाबालिग है. लड़की की बड़ी बहन ने बताया कि आजाद नाम का लड़का अपने दोस्तों के साथ घर आया करता था. रोकने के बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. मामले की जानकारी देते हुए ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि लड़की की बरामदगी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. लड़की ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी भेजा है. हालांकि, पुलिस उसकी जन्मतिथि के सत्यापन को लेकर स्कूल से जांच कर रही है