Breaking News

मुंबईः नए साल के अवसर पर मुंबई में लोगों ने जमकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया, नए साल के मौके पर मुंबई पुलिस ने 17 हजार 800 गाड़ियों का चालान किया

मुंबईः नए साल के अवसर पर मुंबई में लोगों ने जमकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया। पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, नए साल के मौके पर मुंबई पुलिस ने देर रात अभियान चलाया। इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का ई चालान किया गया। पुलिस ने बताया कि नए साल के अवसर पर 17 हजार 800 गाड़ियों का चालान किया गया है।

153 लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए

पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का कुल मिलाकर 89,19,750  रुपये का चालान काटा गया। 153 लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए। 2893 लोग गलत तरीके से गाड़ी चलाते हुए मिले।

1731 गाड़ियों ने किया रेड लाइट जंप

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि नए साल पर 1731 गाड़ियों का चालान रेड लाइट जंप करने के लिए किया गया। जबकि 868 गाड़ियों का चालान नो एंट्री जोन में जाने को लेकर किया गया। वहीं 842 वाहनों का चालान ओवर स्पीड के कारण किया गया।

बड़ी संख्या में लोगों ने तोड़ा ट्रैफिक रूल्स

123 बाइक का चालान तीन लोगों के बैठने के कारण किया गया। 109 का चालान गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की वजह से किया गया। 40 वाहनों का चालान रॉन्ग साइड में ड्राइविंग की वजह से किया गया। दो लोगों का चालान खतरनाक गाड़ी चलाने के कारण किया गया। 432 कार का चालान इसलिए किया गया क्योंकि ड्राइवर सीट बेल्ट नहीं पहना था। 200 वाहनों का चालान इसलिए किया गया क्योंकि ड्राइवर ने यूनिफॉर्म नहीं पहना था।

89 लाख रुपये का चालान काटा

बता दें कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ बीती रात अभियान चलाया। इस दौरान नए साल के जश्न में लोग ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए मिले। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 89 लाख रुपये से ज्यादा का चालान काटा।

About admin

admin

Check Also

Kanpur:-नाबालिक प्रेमिका बेसब्री से कर रही थी बालिग होने तक किया इंतजार,बालिक होते ही प्रेमी के घर पहुंची, थाने में लिए फेरे

कानपुर देहात के साढ़ थाना क्षेत्र में एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है. यहां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *