मुंबई से सटे नालासोपारा में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. यहां एक कुंवारी बेटी के गर्भवती होने पर मां ने उसकी हत्या कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने की जांच में सामने आया है कि इस हत्या की घटना को अंजाम के लिए छोटी बहन ने मदद की थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. जिससे इस पूरे मामले को खुलासा हो पाया.
लड़की गर्भवती है. ये पता चलते ही मां ने गुस्से में आकर अपनी बड़ी बेटी अस्मिता दुबे (20) की गाला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस को लड़की की मां ने फोन करके बताया कि उनकी बेटी ने खुदखुशी कर ली है. मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्होंने तुरंत शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने जे जे हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने मामले में एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ हत्या का खुलासा
पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि मृतक की मां के हाथ सूजे हुए थे. साथ ही हाथ पर काटने के निशान भी थे थे. पुलिस को युवती की हत्या का संदेह हुआ. पुलिस मामले में जांच कर ही रही थी कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई. रिपोर्ट में पता चला कि यह आत्महत्या नहीं हत्या है. हत्यारोपी ममता दुबे (43) अपनी 2 बेटी और पति के साथ नालासोपारा के पश्चिम यशवंत गौरव फेज की विजय नगर में रहती थी.
कुंवारी बेटी गर्भवती होने पर मां ने की हत्या
पति गांव गए हुए थे. इसी बीच मां को जैसे ही पता चला की बड़ी बेटी गर्भवती है उसने गुस्से में आकर अपनी बेटी का गाला दबा कर हत्या कर डाली. पुलिस ने की जांच में सामने आया है कि इस हत्या को अंजाम देने के लिए छोटी बेटे ने उसका साथ दिया था. मां जब गला दबा रहीथी. इस दौरान छोटी बेटी ने पैर पकड़े हुए थे. हत्या का खुलासा होते ही पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही छोटी लड़की को बालसुधार घर भेज दिया है.